Ramlal Jat on Aginipath Scheme: राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना से ट्रेंड आतंकवादी मिलेंगे. उन्होंने दलील दी कि बिना पेंशन और नौकरी की असुरक्षा वाले युवा भटक सकते हैं.


'दी जानी चाहिए पेंशन'
मीडिया से बातचीत के दौरान रामलाल जाट ने कहा कि जब विधायक और सांसद को पेंशन दी जाती है तो फिर अग्निवीरों को पेंशन क्यों नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब आप युवाओं को चार साल की ही नौकरी दे रहे हैं तो कम से कम उन्हें पेंशन तो दीजिए. आप देश को ट्रेंड आतंकवादियों की तरफ धकेल रहे हो. 


'तो कन्हैया लाल जिंदा होते'
वहीं उदयपुर हत्याकांड पर गहलोत सरकार में मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या हैरान कर देने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अगर ऐसा बयान नहीं दिया होता तो आज कन्हैया लाल जिंदा होते. 


'बीजेपी कर रही फूट डालो राज करो का प्रयास'
मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास मुगलों और अंग्रेजों की तरह सत्ता है और वे फूट डालो और राज करो की कोशिश कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Ajmer News: इंजीनियरिंग के छात्र ने कन्हैया लाल के हत्यारों के समर्थन में किया पोस्ट, पुलिस ने शुरू की जांच


LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए- राजस्थान में कितनी हुई कीमत