Rajyavardhan Rathore target on Ashok Gehlot: श्रद्धा मर्डर केस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का जमकर विरोध हो रहा है. उनके बयान को लेकर अब बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने भी सीएम गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्या ये बयान लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला नहीं है. साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए हैं.
'कांग्रेस की मानसिकता माफी लायक नहीं'जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस के नेता का यह बयान कोख जिहाद (लव जिहाद) को बढ़ावा देने वाला नहीं है क्या? मजहब छिपाकर बेटियों को फंसाने और उनका जीवन बर्बाद करने, जबरन धर्मांतरण और हत्याएं हो रही हैं और ये ऐसे जेहादियों के बचाव में लग गए! भारत को बर्बाद करने वाली यह कांग्रेसी मानसिकता माफी लायक नहीं."
कौम को बनाया जा रा रहा टार्गेट- गहलोतदरअसल श्रद्धा मर्डर केस को सीएम अशोक गहलोत ने एक दुर्घटना बताया है. उनका कहना है कि इस मुद्दे को नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. सीएम गहलोत का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है. सदियों से अंतरजातीय और अलग-अलग धर्मों में शादियां होती आ रही हैं. लेकिन, अब राजनीति करने के लिए एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि धर्म के नाम पर शंका पैदा करना, मॉब क्रिएट करना बड़ा ही आसान हो गया है. इसलिए एक कौम को टारगेट बना दिया जाता है.
ये भी पढ़ें