Dera Follower Case: डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्या मामले में पंजाब में वांछित चल रहे गैंगस्टर रमजान खान जयपुर में रहने के लिए स्टूडेंट बन गया था. रोहतक निवासी रमजान खान जयपुर में राज हुड्डा के रूप में रह रहा था. उसने जयपुर में रहने के लिए बड़ी चाल चली. उसने अपने आप को स्टूडेंट बताया और नाम भी रमजान खान की जगह राज हुड्डा रखा. किराये के मकान में उसके साथ दो स्टूडेंट और थे. दोनों छात्र हैप्पी और साहिल से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पता चला है कि रामनगरिया के ज्ञानविहार कॉलोनी में एक मकान मालिक के सामने गैंगस्टर ने खुद को एक स्टूडेंट बताया था. ओनर ने भी बिना वेरिफिकेशन के ही मकान किराये पर दे दिया था. 


कुछ दिनों से छुपा था यहां
इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर राज हुड्‌डा जयपुर के रामनगरिया में पिछले कुछ दिनों से छुपा था. पंजाब पुलिस को रविवार को गैंगस्टर के जयपुर में रहने की सूचना मिली. इसपर रविवार को पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के डीएसपी विक्रम बराड़ ने लोकल पुलिस से मदद मांगी थी. कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST)- एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) की मदद से दोपहर को राज को पकड़ने की कोशिश हुई, जिसमें वह पुलिस के हाथ चढ़ गया. उसे भी पैर में गोली लगी है.


कुछ ऐसा है रमजान खान उर्फ़ राज का मामला
आरोपी राज हुड्‌डा हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी केस के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की पंजाब के फरीदकोट में हत्या हुई थी. प्रदीप सिंह की हत्या तब हुई जब वो अपनी दुकान खोल रहा था. उस समय 2 मोटरसाइकिल सवार 5 बदमाशों ने प्रदीप पर गोलियां चलाई थीं. इसमें प्रदीप सिंह की मौत हो गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. शूटर्स में रमजान खान उर्फ़ राज हुड्डा शामिल था, जिसे पंजाब पुलिस तलाश रही थी. 


उसकी तलाश में पंजाब पुलिस जयपुर आई. यहां पर रामनगरिया के ज्ञान विहार कॉलोनी में पुलिस के साथ राज की मुठभेड़ हो गई, जिसमें राज के पैर पर चोट लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया. एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक राजेंद्र बागड़ी ने कहा कि गोली घुटने के आर-पार हुई है जिससे इसके कई टिशु डैमेज हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Shraddha Murder Case: गुजरात चुनाव में श्रद्धा हत्याकांड की गूंज, CM गहलोत बोले- एक कौम को बनाया गया कातिल