Rajasthan Railway News: जयपुर से रेल की यात्रा करने वालों के लिए कई बड़ी राहत की खबर है. जैसे  बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा बढाया गया है. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी हुई है. गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 3 जुलाई को तथा हिसार से 4 जुलाई को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है. इसी तरह कई और स्थानों के लिए राहत दी गई है. 


दरभंगा-अजमेर-दरभंगा में बढ़ी सुविधा 


दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। जिसमें गाडी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से पांच जुलाई से 27.09.23 (13 ट्रिप) तक एवं अजमेर से  6 जुलाई से 28 सितम्बर (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है. 


उधमपुर-उदयपुर सिटी-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल में राहत 


रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उधमपुर-उदयपुर सिटी-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09655, उदयपुर सिटी-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को 18.05 बजे उधमपुर पहुँच जाएगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, उधमपुर-उदयपुर सिटी  साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 5  से 26 जुलाई (4 ट्रिप) उधमपुर से प्रत्येक बुधवार को 10.05 रात बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर 3 .35 बजे दोपहर आगमन व 3 .45 बजे प्रस्थान कर मध्य रात्रि 00.25 बजे  उदयपुर सिटी पहुॅचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जम्मू तवी,  जालन्धर कैंट, लुधियाना, हिसार, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली एवं राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान एवं द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे.