Rajasthan Train Cancelled: राजस्थान से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट आई है. यहां से अन्य राज्यों में जाने वाले या अन्य राज्य से यहां आने वाले हैं उन्हें थोड़ा सचेत रहना है, क्योंकि किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेने रद्द की गई है. इतना ही नहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी 2 मई से 4 मई तक रद्द रहेगी.  गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा,  गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना,  गाड़ी  संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी,  गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार सात मई तक रद्द रहेगी.


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
वहीं गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू,  गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश भी 7 मई तक रद्द रहेगी.  


गाड़ी संख्या 04487, रोहतक-हांसी रेलसेवा 10 मई और गाड़ी संख्या 04488, हांसी-रोहतक रेलसेवा 11 मई तक रद्द रहेगी. इन ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में लोगों के आवागमन पर असर पड़ेगा. इन रूटों पर कई राज्यों के यात्रियों का रोजाना का आना-जाना है. 


आंशिक रेल सेवाएं 



  • गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला 7 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी. 

  • गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी 4 मई बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर 4 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर 7 मई तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश 6 मई तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.


इनके मार्ग को किया गया परिवर्तित 



  • गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी 2 मई से 4 मई  तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.

  • गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर 2 मई से 4 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: गुजरात जा रही राजस्थान की बस पर पथराव और लूट, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार