Rajasthan: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय में पहली बार राजस्थान से आईपीएस ऑफिसर की नियुक्ति की है. भारत सरकार ने आईपीएस प्रीति जैन (IPS Preeti Jain) को राजस्थान (Rajasthan) से दिल्ली (Delhi) बुलाया है, जहां सरकार ने उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट पर नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रीति की इकोनॉमिक्स में विशेष योग्यता देखने के बाद यह फैसला लिया. प्रीति अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रिपोर्ट करेंगी.


राजस्थान में आईपीएस के पद पर रहते हुए बना चुकी हैं कई रिकार्ड


केंद्र में नियुक्ति से पहले प्रीती जैन जयपुर (Jaipur) में इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी की डायरेक्टर थीं. मूल रुप से राजस्थान के श्रीगंगानगर की निवासी प्रीति जैन वर्ष 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, उन्होंने अर्थशास्त्र में एमफिल किया है. इन्हें वर्ष 2011 में पहली नियुक्ति जोधपुर में एडिशनल एसपी पद पर मिली. इसके बाद वर्ष 2015 में जयपुर एसीबी में एसपी का पदभार संभाला. प्रीती जैन टोंक, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी अपनी सेवायें दे चुकी हैं, इसी दौरान इन्हें चित्तौड़गढ़ और दौसा जिले की पहली महिला एसपी होने का गौरव मिला.




प्रीति के पति राहुल भी हैं आईपीएस अधिकारी


आईपीएस प्रीति के पति राहुल जैन (IPS Rahul Jain) भी आईपीएस अधिकारी हैं और वह वर्तमान में अभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं. राहुल जैन मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने ने एमएससी और मैथ्स में पीएचडी की है. जबकि उनकी पहली नियुक्ति साल 2011 में ब्यावर के सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई थी, उसके बाद डूंगरपुर में उन्हें एसपी के पद पर प्रोमोट कर दिया गया था.


यह भी पढ़े:


Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी का दावा महेश जोशी,धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल पर होगी कार्रवाई, गर्म है चर्चाओं का बाजार