Rajasthan Politics: जयपुर में धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ( Kirodi Lal Meena) को समर्थन देने कांग्रेस विधायक हरीश मीणा (Harish Meena) के पहुंचने से आज राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. विधायक हरीश मीणा से सांसद मीणा ने कहा, हम कमजोर नहीं पड़ रहे हैं, मजबूत हो जायेंगे, सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी लाइए. हम तीनों साथ चलते हैं.


हरीश मीणा ने कहा कि मैं युवाओं के साथ हूं, उनकी मांग और हक के साथ हूं. किरोड़ी लाल ने कहा, 'वो तो पायलट साहब भी युवाओं के साथ हैं. क्यों भाई, यही कहा हैं न उन्होंने. अगर वो भी आ जायें, वो तो युवा हैं.' हरीश ने कहा कि मैं झांसी के मैदान में आपके साथ हूं. बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.


बीजेपी सांसद के धरना स्थल पर कांग्रेस विधायक


घाट की गुणी धरना स्थल पर डॉक्टर किरोड़ी लाल ने हरीश मीणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे पेपर लीक से प्रताड़ित, निराश और हताश युवाओं के आंदोलन को समर्थन देने पर कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का आभार है. उन्होंने कहा मुद्दा राजनीति का नहीं बल्कि बेरोजगारों को न्याय दिलाने का है. सभी जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं के साथ आयें. हरीश मीणा ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि डॉक्टर मीणा की जायज मांग को को विधानसभा में उठाऊं. हरीश ने कहा कि पेपर लीक के मगरमच्छों को पकड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ गलत हो रहा है.






मुलाकात के क्या निकाले जा रहे हैं सियासी मायने?


डॉक्टर किरोड़ी लाल ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खुद जांच एजेंसी हैं? खुले मंच पर अफसरों-नेताओं को क्लीन चिट देकर जांच एजेंसी को दबाव में लाने का काम कर रहे हैं.  क्या इसी वजह से पेपर लीक के एक भी मामले में राजस्थान पुलिस तह तक नहीं पहुंची है? अगर सरकार की मंशा बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की है तो तुरंत CBI जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.


पेपर लीक कर बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर करने वाले नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है. अगर सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी और बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं किया तो युवा शक्ति आगामी चुनावों में ऐसा सबक सिखाएगी कि प्रदेश में कोई कांग्रेस का नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा. 


Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कैसे मिलेगा टिकट? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया रास्ता