Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़नेवाले को कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में शामिल होना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने साफ कर दिया है कि इसके अलावा टिकट पाने का कोई विकल्प या तरीका नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पद चिह्नों पर चलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना होगा. जयपुर (Jaipur) में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के लिए राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और डोटासरा ने बैठक ली.


'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की जयपुर में बैठक


डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकालकर प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को विस्तार देते हुये हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू किया गया है. डोटासरा ने बताया कि दो माह तक प्रदेश के सभी कांग्रेसजन गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, बूथऔर हर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभी कांग्रेसजन ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा निकालेंगे और घर-घर राहुल गांधी का संदेश, राजस्थान कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएंगे.


डोटासरा ने बताया दो माह में क्या करेंगे कार्यकर्ता


उन्होंने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए पर्चा वितरण भी किया जाएगा. कांग्रेसजन सभी घरों पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का स्टीकर लगाएंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता से कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में करवाये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये प्रचार के पर्चे भी 60 दिनों में घर-घर पहुंचायें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ में एक-एक घर जाकर जनता से सीधा संवाद करें. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों के लिए राजस्थान हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अजमेर में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया.






उसी कड़ी में आज जयपुर संभाग का सम्मेलन आयोजित हुआ है. डोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र के अवकाश पर विधायक पदयात्रा में शामिल हों. विधायक कार्यकर्ता, ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि को निर्देशित करें कि विधानसभा सत्र के दौरान भी पदयात्रा बराबर चलती रहे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनने का रास्ता साफ करेगी. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक नियुक्तियों की कवायद जारी है. जल्द बाकी ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के नाम घोषित हो जायेंगे.


राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिये केंद्र की बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता की दु:ख, तकलीफों और समस्याओं को उठाते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है. पार्टी में कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने नेताओं को ताकीद की. डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सुनने से सफलता मिलेगी. इसलिये कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप काम करते हुये पार्टी को मजबूत करें. 


Rajasthan Politics: जयपुर में आखिर क्यों धरने से उठकर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाई दौड़? साथ में दौड़े और लोग भी