Rajasthan Political Crisis: राजस्‍थान में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को दिल्‍ली पहुंच गए. पायलट के करीबी सूत्रों ने कहा कि पायलट निजी काम से दिल्‍ली आए हैं और इसका मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना देना नहीं है. वे दोपहर में न‍ियम‍ित उड़ान से द‍िल्‍ली गए थे.


इस बीच पायलट ने मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से बात हुई है. पायलट ने ट्वीट कर इस खबर को 'असत्‍य' बताया है. ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि- कांग्रेस विधायक सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है.


बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने चले गए थे. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने एआईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गांधी परिवार की इन पांच गलतियों ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों को बागी बना दिया


जब गहलोत बोले- हमने तो पायलट को इतना सम्‍मान दिया, पार्टी नेताओं को उनके सामने खड़े होना सिखाया, तारीफ में कही ये बातें