Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से उठा सियासी तूफान राजस्थान में थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में राजनीतिक संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे है. इसी बीच अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एक आवाज पर सड़कों पर खून बहा देंगे लेकिन ये लोकतंत्र है इसमें सभी की बात सुननी चाहिए.


'नोटिस का जवाब देंगे'
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "राजस्थान की सड़कों पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई उतरने वाली है. हमको तो सीबीआई के नोटिस आते रहते हैं उनका जवाब देते ही रहते हैं, परिवार के नोटिस का भी जवाब दे देंगे. इनकम टैक्स ने मंत्री राजेंद्र यादव के घर पर रेड की है. अब ये घुसेंगे यहां पर."


 




'सड़कों पर उतरना पड़ेगा'
उन्होंने आगे कहा, "सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उतरना पड़ेगा. फिर प्रतापसिंह खाचरियावास उतरेगा. सड़कों पर बराबर का मुकाबला करेंगे. बीजेपी लाठी चलाएगी तो लाठी का जवाब देंगे, बीजेपी गोली चलाएगी तो गोली का जवाब देंगे, बीजेपी जुल्म करेगी तो जुल्म का जवाब देंगे. बीजेपी एजेंसियां भेजेगी तो एजेंसी का जवाब देंगे. लेकिन कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कल भी एक था आज भी एक है." 


'विधायकों की बात सुनी जानी चाहिए'
खाचरियावास ने कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज पर सड़कों पर खून बहा देंगे. लेकिन डेमोक्रेसी है. डेमोक्रेसी में अचानक विधायकों को पता चलता है मीटिंग हो गई तो क्लियर कर दीजिए परिवार का मामला है. लेकिन बीजेपी जो सरकार गिराने का षड़यंत्र कर रही है तो सरकार को बचाने के लिए अगर विधायक इकट्ठे होकर कोई बात कह रहे हैं तो वह बात सुनी जानी चाहिए."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में मचे घमासान पर सतीश पूनिया का निशाना, कहा- "2023 में..."


Rajasthan Political Crisis: सियासी घमासान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का तंज, कहा- 2023 के रूझान आने शुरू