राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदल देने का रिवाज है. इस रिवाज का राज आज केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खोला है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान के लोग सुबह के समय लाल मिर्च की चटनी खाते हैं और इसी वजह से हर 5 साल में सरकारों को बदल देते हैं.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी जानकारी उन्होंने किसी को दी है, लेकिन इस पर रिसर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग अपनी रोटियों को दोनों तरफ से सेंकते हैं और हर 5 साल में रोटी को बदल देते हैं. हालांकि, दोनों ही तरफ की रोटियों में उन्हें घी लगा हुआ नहीं मिलता.
राजस्थान के लोगों में सच्चाई और ईमानदारी होती है
राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जयंत चौधरी ने कहा कि राजस्थान के लोगों में सच्चाई और ईमानदारी होती है. वे बहुत जल्दी किसी पर भरोसा कर लेते हैं, तो जल्द ही नाराज भी हो जाते हैं.
यहां के लोग दिल में कुछ नहीं रखते, मन में जो कुछ होता है, उसे बयां कर देते हैं. जिस सरकार को बदलते हैं, उसी को पांच साल बाद फिर वापस लाते हैं. उनके पास विकल्प नहीं होता, लेकिन अगर कोई विकल्प हो, तो वे उस पर भी विचार जरूर करेंगे.
हमारे कार्यकर्ता किसी का भी मन मोह लेने की क्षमता रखते हैं - जयंत चौधरी
जयंत चौधरी के मुताबिक, उनके दादा और पिताजी की वजह से राजस्थान के लोग राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का बड़ा सम्मान करते हैं. हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को लगता है कि यह राजस्थान की राजनीति में विकल्प नहीं बन सकती, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारे कार्यकर्ता किसी का भी मन मोह लेने की क्षमता रखते हैं.
ऐसे में अगर जनता के बीच काम किया जाए, तो वह हम पर भरोसा जरूर करेगी. इसी तरह, अगर नेताओं को यह एहसास हो जाए कि उन्हें किसी और मजबूत पार्टी से टिकट मिल सकता है, तो वे एक से दूसरी जगह आने-जाने के बजाय तीसरे विकल्प को भी जरूर चुनने की कोशिश करेंगे.
काम के आधार पर कार्यकर्ताओं को पद देने की भी नसीहत दी
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने जल्द ही राज्य के सातों संभाग में बड़ी रैली करने का ऐलान किया. इस पर जयंत चौधरी ने उनकी तारीफ की और उन्हें हर पदाधिकारी को लक्ष्य देने को कहा. काम के आधार पर ही कार्यकर्ताओं को पद देने की भी नसीहत दी.