Rajasthan News Today: राजस्थान के धौलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय की तरफ से जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान में धौलपुर जिले के पुलिस थाना बाड़ी और डीएसटी टीम और क्यूआरटी टीम की तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़ी की राजपूत कोलोनी सन्तनगर रोड से लगभग  84.970 किलोग्राम गांजा और बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया है.


पुलिस की तरफ से जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर जीतेन्द्र उर्फ जीतू ठाकुर निवासी राजपूत कोलोनी बाड़ी को गिरफ्तार भी किया है.


मुखबिर से सूचना मिलने पर बाड़ी थाना प्रभारी शिवलहरी के नेतृत्व में डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने बाड़ी थाना क्षेत्र की राजपूत कॉलोनी संतनगर में सड़क किनारे खेत में जहां आरा मशीन लगी हुई है, वहां दबिश दी.


धौलपुल के आरोपी को पुलिस ने दबोचा


पुलिस को ने जब दबिश दी तब वहां एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई मिली, जिसका पीछे का गेट खुला हुआ था और उसमे एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में रखे कुछ पैकेटो की गिनती कर रहा था. पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जीतेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र बजरंगसिंह जाति ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी राजपूत कोलोनी संतनगर रोड बाड़ी थाना जिला धौलपुर का होना बताया. 





पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी पीछे की सीटों के बीच रखा एक प्लास्टिक के सफेद कलर के कट्टा दिखा, जब पुलिस ने चैक किया तो कट्टे के अन्दर 20 पैकिट मिले. पैकिटों को कट्टे से निकालकर देखा गया तो उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के बार एमए पूछताछ की तो जीतेंद्र ने एक कट्टा जमींन में गड्ढा खोदकर उसमें रखा हुआ बताया.

 

पुलिस ने जीतेन्द्र की तरफ से बताई गई जगह की खुदाई की तो उसमे भी एक प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया. पुलिस ने इतनी भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा रखने और बेचने बाबत जीतेंद्र से वैध लाइसेंस और अनुज्ञापत्र के बारे मे पूछा तो उसने अपने पास कोई वैध लाइसेंस और अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया.

 

आरोपी ने किया बड़ा खुलासा

 

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले जीतेंद्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया की मैं 7- 8 महीने से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करता हूं. मेरे को यह मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले अनूप सिंह उर्फ भूरा पुत्र मलखान सिह राजपूत और बोबी खान पुत्र शौकीन मुसलमान निवासी बगचौली लोधा थाना मनियां जिला धौलपुर करते हैं. यह लोग मुझे दो तीन दिन पहले ही अवैध मादक पदार्थ गांजा देकर गये थे. मेरे साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचने का कार्य मेरे पिताजी बजरंग सिंह और छोटा भाई शैलेन्द्र सिंह करते हैं. हम परिवार वाले संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हैं. 

 

पुलिस ने क्या बताया? 

 

धौलपुर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्यय ने बताया है कि सूचना मिली थी कि बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपूत मौहल्ले में एक व्यक्ति जीतेन्द्र सिंह उसके पिता बजरंग सिंह और उसका भाई शैलेन्द्र इन सभी के पास एक अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी मात्रा में सप्लाई हुई है और यह लोग उसकी आगे सप्लाई कर सकते हैं. उस सूचना पर एसएचओ बाड़ी और डीएसटी और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचे तो वहां जीतेन्द्र मिला और उसकी गाड़ी में 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला.

 

उससे पूछताछ की गई तो 4 किलो गांजा उसके घर से बरामद हुआ है और 40 किलोग्राम गांजा पास ही हाकिम सिंह नाम के व्यक्ति के बाड़े में गड्ढा खोद कर उसमें रखा हुआ था. पुलिस ने लगभग 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. पुलिस जांच कर रही है कि कहां से मादक पदार्थ लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करते हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.