Jaipur News: राजस्थान सरकार जहां लगातार पेपर लीक का सामना कर रही है, वहीं अब एक अच्छी खबर भी सामने है. कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Constable Bharti 2021) की पुलिस दूरसंचार में शारीरिक दक्षता-माप तौल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अब चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस दूरसंचार लाइन घाट गेट जयपुर में पहुंचना है. पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के वर्गवार 154 रिक्त पदों के लिए शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इसके लिए गठित बोर्ड द्वारा कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के अग्रिम चरण के लिए चयन किये गए 151 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. 3 पद कॉन्स्टेबल खेल कोटे के लिए है. इस परिणाम से एक बार युवाओं के मन में रोजगार को लेकर उत्साह जगा है.



क्या कहा पुलिस दूरसंचार एसपी हेमराज मीणा ने?
पुलिस दूरसंचार एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि चयन सूची में लिए गए इन अभ्यर्थियों को 23 से 26 और 28 नवंबर को सुबह 7:00 बजे पुलिस दूरसंचार लाइन घाट गेट जयपुर में पहुंचना है. जहां इनके स्वास्थ्य जांच के साथ दस्तावेजों और शपथ पत्रों की जांच की जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. चयन सूची पर किए गए सभी अभ्यर्थी नियत तारीख और स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरित्र सत्यापन हेतु समस्त मूल दस्तावेज और इन दस्तावेजों की स्वप्रमाणित 2-2 फोटोकॉपी के साथ दहेज नहीं लेने और एक जून 2002 के पश्चात 2 से अधिक जीवित संतान नहीं होने के साथ एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने का प्रमाण पत्र लाने होंगे. आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं या सजायाफ्ता नहीं होने का प्रमाण पत्र और धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र और 10 पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे.


Rajasthan Weather Update: जयपुर-चुरू समेत इन जिलों में तेजी से गिर रहा पारा, अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं

28 नवंबर को है अंतिम डेट
एसपी ने बताया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड करने के साथ ही पुलिस दूरसंचार लाइन घाट गेट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है. सूची में क्रम संख्या एक से 30 तक के अभ्यर्थी 23 नवंबर को, 31 से 60 के अभ्यर्थी 24 नवंबर, 61 से 90 तक के 25 नवंबर, 91 से 120 तक के 26 नवंबर और 121 से 151 तक के अभ्यर्थी 28 नवंबर को विज्ञप्ति में दिए गए सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित होंगे.