Rajasthan Police Officers Fight: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आदिवासियों के आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई थी. इस सभा के दो घंटे पहले सभा स्थल पर ही एक बड़ी चौंकाने वाली घटना हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यहां पुलिस के दो अधिकारी आपस में भिड़ गए, इस दौरान उन्होंने एक दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्का भी दिया. इसके साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया. यह पुलिस अधिकारी उदयपुर जिले के अभय कमांड सेंटर में डीएसपी विवेक सिंह राव और बांसवाड़ा के सागवाड़ा थाने में तैनात शैलेन्द्र सिंह थे. वहीं जब इस मामले की बात आईजी प्रफुल्ल कुमार तक पहुंची, इसके बाद आईजी ने जांच एएसपी अंजना सुखवाल को दी. 


यह हुआ था विवाद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानगढ़ में 1 नवंबर को सुबह 10 बजे सभा का समय था. इसके लिए उदयपुर संभाग सहित प्रदेश से भी पुलिस फोर्स लगाई गई थी. सुबह 6 बजे से पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पर लग गई थी. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि विवाद एक रस्सी को लेकर शुरू हुआ. रस्सी भी वह जो आम आदमी को तय सीमा से आगे से रोकने के लिए होती है. वहीं मौजूद डीआईजी सिक्यॉरिटी ने कार्यक्रम के बाद रस्सी को समेटने के लिए विवेक सिंह को कहा. डीएसपी विवेक सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह जमा कर देंगे. यह सुनते ही शैलेन्द्र सिंह गुस्से में हुए कि इंस्पेक्टर रस्सी जमा कराएगा क्या? इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की कॉलर तक पहुंच गया. 


15 सेकंड का वीडियो, क्या कहता है


16 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह चिल्लाते और तेज चलते हुए विवेक सिंह की पुलिस वाहन के पास पहुंच रहे हैं. यह सुनते और देखकर विवेक सिंह की फाटक खोल वाहन से उतरे. डर शैलेन्द्र में  कोलार पकड़ने के लिए हाथ ऊपर किया तो विवेक सिंह से शैलेन्द्र के हाथ पकड़ लिए. इतने में सभी पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया. आईजी प्रफुल्ल कुमार ने मीडिया से कहा की जांच की जा रही है इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा.


Baran News: सीएम अशोक गहलोत ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया सम्मान, बोले- राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं