Rajasthan Latest News: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर पर्यटन, सामरिक, व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है देसी विदेशी सैलानियो का लगातार यहां आना-जाना लगा रहता है. जोधपुर का एयरपोर्ट अब विश्व के चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल है. जो आजादी से पहले अस्तित्व में आए थे.


92 साल पुराना यह एयरपोर्ट देश का सबसे पुराना एयरवेज है. अब 350 करोड रुपए की लागत से नए टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. उसके बाद इस एयरपोर्ट पर एक साथ 12 विमान अप्रोन पर खड़े हो सकेंगे. जोधपुर एयरपोर्ट की भव्यता के लिए बिल्डिंग के कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को करेंगे.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर के एयरपोर्ट का विस्तार कार्य पिछले 30 वर्षों से लंबित था. एयरपोर्ट के विस्तार के कार्य में आने वाली बाधा को दूर कर मामला सुलझा लिया गया है. आगामी 25 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. विस्तार कार्य का शिलान्यास 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर दौरे के दौरान करेंगे.


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह काम पिछले 3 दशकों से लंबित था. अब एयरफोर्स से जमीन मिलने के बाद एक चतुषपक्षीय समझौता तैयार होने में सफलता हासिल हुई है. यह समझौता राज्य सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी, नगर निगम और एयरफोर्स के बीच में हुआ है. एयरपोर्ट विस्तार के लिए एयरफोर्स से एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन मिली है. इसके निर्माण के बाद 12 एयरक्राफ्ट एक साथ खड़े हो सकेंगे. एयरपोर्ट जोधपुर की आने वाली 20 से 25 साल की जरूरत के मुताबिक तैयार किया जाएगा. एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग और विस्तार कार्यों के लिए करीब 307 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है.


जोधपुर एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का भवन हेरिटेज लुक में बनेगा इसमें जोधपुरी पत्थर का उपयोग किया जाएगा. बोइंग और एयरबेस जैसे बड़े यात्री विमान भी यहां उतर सकेंगे. इस भवन को बनने में करीब 18 महीने लगेंगे.


फिलहाल जोधपुर एयरपोर्ट 12 एकड़ में बना हुआ है. जिसमें 5690 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र का एक टर्मिनल भवन बना हुआ है. यह टर्मिनल प्रति घंटे 430 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है. टर्मिनल में 7 चेकिंग काउंटर और 3 बोर्डिंग हैं. यात्रियों के हिसाब से वर्तमान का टर्मिनल भवन बहुत छोटा पड़ता है. पर्यटन सीजन में यहां बढ़ाने पर यात्रियों को परेशानी होती है.


जोधपुर एयरपोर्ट का निर्माण तत्कालीन महाराजा उम्मेद सिंह ने 1924 से 25 के मध्य निर्माण शुरू करवाया था. इंडियन एयर फोर्स (रॉयल एयर फोर्स) की स्थापना से 1 साल पहले 1931 में जोधपुर फ्लाइंग क्लब की स्थापना महाराज उम्मेद सिंह ने की थी.


Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने किया 'राजस्थान की त्रिशक्ति' का जिक्र, चुनाव से पहले मेवाड़ को साधने की कोशिश