Rajasthan Paper Leak:राजस्थान से महीनों से फरार पेपर लीक मामले के सरगना भूपेन्द्र सारण (Bhupendra Saran) को आखिरकार बैंगलूरू (Bangalore) से गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन, इसी मामले का आरोपी सुरेश ढाका (Suresh Dhaka) पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी भी तलाश तेज कर दी गई है. भूपेन्द्र सारण पर पिछले दिनों पुलिस ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया था. 


छह दिनों से कैंप कर रही थी टीम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर ग्रामीण के एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव और उनके साथी अधिकारियों की आपराधिक आसूचना के आधार पर एटीएस-एसओजी और जोधपुर ग्रामीण का पुलिस दल पिछले छह दिनों से बेंगलूरू में कैम्प कर फरार अभियुक्त के बारे में जानकारियां जुटा रहा था. बुधवार की दोपहर में फरार अभियुक्त की मूवमेन्ट के बारे में पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद गुरुवार को भूपेन्द्र सारण को बेंगलूरू एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया. चूंकि, भूपेन्द्र सारण उदयपुर पुलिस के मामले में वांछित है, इसलिए उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी साथ लगाया गया है.


Ajmer: गांधी स्मृति उद्यान का CM गहलोत ने किया लोकार्पण, कहा- ‘सत्य के प्रयोग’ को जरूर पढ़ें युवा


घर पर चला था बुलडोजर
पिछले दिनों 14 जनवरी को भूपेन्द्र सारण के घर पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की थी. राजधानी जयपुर स्थित उसके बंगले पर बुलडोजर चला दिया गया था. उस दिन जेडीए का दस्ता अल सुबह ही लाव लश्कर के साथ पेपर लीक के मामले में फरार चल रहे मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण के बंगले पर पहुंचा और बुलडोजर ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन, इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी. उस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. बंगले को ध्वस्त होता देखकर सारण की पत्नी और अन्य परिजन रोने लगे थे. लेकिन अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई पूरी की थी.


जयपुर लाया जा रहा भूपेन्द्र सारण 
बेंगलुरू से गिफ्तारी के बाद भूपेन्द्र सारण को पुलिस जयपुर लेकर आ रही है. उसकी गिफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. इसकी गिरफ्तारी सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. हालांकि, इसी मामले का आरोपी सुरेश ढाका का अब भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है.


यह भी पढ़ें: