Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में सियासत पूरे उफान पर है. कांग्रेस-बीजेपी ने पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश में पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही दलों के बड़े राजनेता लगातार दौरा अपने प्रत्याशियों के फेवर में जनसभा और रैली कर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भीनमाल पहुंची.


यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा की. इस जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार पर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस की कई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने और बीते 10 सालों में महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया.


राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस लगातार कड़े मुकाबले वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंक रही है. जालौर लोकसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस- बीजेपी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वैभव गहलोत को और बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. 


'भजनलाल सरकार जनता के हित में नहीं कर रही काम'
वैभव गहलोत के समर्थन में प्रचार करने के लिए रविवार (14 अप्रैल) को प्रियंका गांधी भीनमाल पहुंची थी. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. प्रियंका गांधी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस मौके पर भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने राजस्थान में सरकार बदली तो चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मिलने वाली 25 लाख रुपये की किश्त को बंद कर दिया गया.


प्रियंका गांधी ने कहा, "अशोक गहलोत सरकार की कई योजनाओं बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. राजस्थान में हालिया चुनी गई सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है. इसलिए लोकसभा चुनाव में सोच समझकर मतदान करें." उन्होंने कहा कि आजकल चुनाव में अजीब सा माहौल हो गया. लोगों को भटकाने के लिए सारी बातें हो रही हैं और इसके लिए बड़े-बड़े प्रचार किए जा रहे हैं.


'कुछ समझ नहीं पा रहे हैं पीएम मोदी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के अराध्य देव रामदेवजी के जन्म स्थान को कश्मीर बता दिया, कभी अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं, कभी कवि कबीर दास को गोरखनाथ से जोड़ देते हैं. कभी गटर से गैस निकालने की बात करते हैं, कभी बादलों में मिसाइल छोड़ने की बात करते हैं." 


उन्होंने कहा कि कभी वह मांस मछली की बात करते हैं और जब ईमेल नहीं हुआ करता था उसे जमाने की बातें करते हैं. कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी समंदर के नीचे चले जाते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि जनसभा में आए लोगों को इन बातों से पता लग गया होगा कि आम लोगों का इन बातों से कोई लेना देना नहीं है.


महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. पीएम मोदी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं या फिर वह सच को बताना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है. बीते 10 सालों में रिकॉर्ड महंगाई बढ़ी है और 45 सालों में देश सबसे बड़ी बेरोजगारी को देख रहा है. 


'महंगाई से आम नागरिकों की टूट रही कमर'
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार जिस सिलेंडर को 400 रुपये में देने की बात कर रही है. उस सिलेंडर की कीमत को बीजेपी ने पिछले 10 साल में 1200 रुपये तक पहुंचा दिया और अब 400 रुपये में देने का वादा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह ये है कि पहले चुनाव नहीं था अब चुनाव है. चुनाव आते ही सिलेंडर के दाम कम हो रहे हैं.


बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि आज रोजाना इस्तेमाल की चीजों की कीमत बढ़ गई है. आम इंसान महंगाई की वजह से आधा सामान नहीं खरीद पा रहा है. उन्होंने कहा कि मोबाइल, टीवी हर जगह बस एक ही चीज दिख रही है देश तरक्की कर रहा है और खुशहाल है. हालांकि सच्चाई इसके उलट है. सरकार रोजगार देने की बजाय अग्निवीर जैसी योजनाएं ला रही है.


केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी और महंगाई से आम नागरिकों की कमर टूट रही है. यह सरकार आम जनता के लिए नहीं चल रही है. पिछले 10 सालों में महिलाओं, आम लोगों और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की संपत्ति इनको दी जा रही है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.


केंद्रीय एजेंसियों से सरकार पर दबाव बनाने का आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो-दो सीएम को जेल डाल दिया, ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों विपक्ष के नेताओं पर भ्रष्टाचार का बहाना बनाकर दबाव डालती है और यही जब उनकी पार्टी में चले जाते हैं तो उनके भ्रष्टाचार खत्म हो जाता है.


'भ्रष्टाचार करने वाले व्यापारियों ने बीजेपी को दिया चंदा'
इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी को मिलने वाली राशि पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "सु्प्रीम कोर्ट ने बीजेपी को चंदा देने वाले लोगों को लिस्ट मांगी तो पहले लिस्ट नहीं मिली. हालांकि जब लिस्ट दी गई तो सामने आया कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने वाले व्यापारियों ने बीजेपी को चंदा दिया है." उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जो वैक्सीन लगी उस कंपनी से भी बीजेपी ने चंदा लिया.


पेपर लीक पर क्या कहा?
बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज धर्म के नाम पर बहकाया और डराया जा रहा है. अपनी सत्ता के लिए जो धर्म का सहारा लेता है, वह धार्मिक नहीं होता है. धार्मिक वह होता है, जो सेवाभाव को समझता है. पेपर लीक के मुद्दे पर प्रियंका ने कहा कि इस पर बीजेपी की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन उन्होंने पेपर लीक को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.  उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो इस पर सख्त कानून बनाया जाएगा.


(रिपोर्ट-हीरालाल भाटी)


ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा BJP का कुनबा, पूर्व IPS सहित 235 लोग पार्टी में शामिल