Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी(SOG) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सहायक पुलिस उप निरीक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि 14 मई को सम्पन्न कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर पेपर लीक मामले में जयपुर(Jaipur) के झोटवाड़ा(Jhotwara) के एक केंद्र दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा पूर्व आपराधिक संलिप्तता से मिलीभगत कर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया. इस संबंध में एसओजी ने 16 मई को मामला दर्ज किया था.


सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सहित आठ लोग गिरफ्तार


एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया, ‘‘कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुरलीपुरा के एक स्कूल की प्रिंसिपल और केन्द्राधीक्षक शालू शर्मा, स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, राकेश सिंह, कमल कुमार वर्मा, रोशन कुमावत, विक्रम सिंह और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रतन लाल शर्मा शामिल हैं.


परीक्षा केन्द्र से पेपर का स्क्रीन शॉट हुआ था लीक


एक बयान में एसओजी ने बताया कि एसओजी की ‘एंटी चीटिंग सेल’ (नकल विरोधी इकाई) द्वारा प्रकरण में गहन अनुसंधान किया जा रहा है और इसमें वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था. 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित परीक्षा के शुरू होने से पूर्व पेपर लीक हो गया था. झोटवाड़ा के एक परीक्षा केन्द्र से पेपर का स्क्रीन शॉट लीक हुआ था.


दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के खिलाफ की कार्रवाई


पुलिस ने बताया कि दूसरी पारी की परीक्षा के दौरान जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पहले खोल लिया गया. पुलिस ने बताया कि 14 मई को दूसरी पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अब इस पारी की परीक्षा फिर से करवाने का निर्णय सोमवार को लिया गया. वहीं दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान पुलिस और गृह रक्षा विभाग ने कांस्टेबल व आरक्षी पद के लिए 13 मई से 16 मई तक लिखित परीक्षा आयोजित की थी.


रीट पेपर मामले की जांच भी एसओजी कर रही निगरानी


राजस्थान पुलिस और गृह रक्षा विभाग ने कांस्टेबल व आरक्षी पद के लिए 13 मई से 16 मई तक लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इससे पूर्व राजस्थान सरकार ने सितम्बर 2021 में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का पेपर लीक होने पर रीट परीक्षा को इस वर्ष फरवरी में रद्द कर दिया था. रीट पेपर मामले की जांच भी राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी कर रही है.


यह भी पढ़े-


Rajasthan Health Update: मॉनसून से पहले डेंगू ने मारा डंक, प्रदेश में सामने आए डेंगू के 422 मामले


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मंगलवार को राहत के बाद एक बार फिर आफत बनेगी 'लू', प्रदूषण भी करेगी परेशान