Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में अंधविश्वास के चलते एक युवक की जान पर बन आई. धौलपुर जिले के सरमथुरा में एक युवक लक्ष्मीनारायण अपने परिजनों के साथ फर्श पर सो रहा था. सुबह करीब 4 बजे लक्ष्मीनारायण को एक सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद युवक चिल्लाया तो उसके परिजनों की आंख खुल गई. लाइट जलाई तो देखा की बिस्तर से काला सांप था. परिजन तुरंत किसी झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए. जहां उसने झाड़ -फूंक शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद युवक की तबियत बिगड़ती गई .        झाड़-फूंक से इलाज करने लगे परिजनयुवक की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन करौली के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसको अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. इसी दौरान अस्पताल के आईसीयू में भी परिजन किसी झाड़ -फूंक वाले को लेकर पहुंचे और नीम की पत्ती से झाड़ -फूंक शुरू कर दी. जब डॉक्टर गणेश मीणा को इस बात का पता चला तो डॉक्टर ने युवक के परिजनों को लताड़ा और झाड़ - फूंक करने से रोका. इस बीच युवक की हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. 

परिजनों को लगाई लताड़डॉक्टर गणेश मीणा ने बताया की परिजन युवक को लेकर अस्पताल आए थे. हालत गंभीर होने पर उसको आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसी दौरान युवक के परिजन चुपके से झाड़-फंक कर उसका इलाज करने लगे. इस बात का जैसे ही डॉक्टर और स्टाफ को पता चला तुरंत आईसीयू पहुंचे और उनको फटकार लगाई. लक्ष्मीनारायण की तबियत बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Bharatpur Crime News: क्लिनिक में महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगा डॉक्टर ने किया रेप, बताने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी

Rajsamand News: इस गैंग ने प्रोपर्टी डीलर का अपहरण कर मांगी थी लाखों की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा