Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक दिन पहले जहां सोमवार (6 नवंबर) को युवक ने गले में डेटोनेटर पहनकर खुद को उड़ा लिया था, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं अब मंगलवार (7 नवंबर) को तीन भालुओं द्वारा एक युवक पर हमले की घटना सामने आई है. बड़ी बात ये यह है कि एक साथ तीन भालुओं के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. भालुओं के नोचने से युवक का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. पीड़ित युवक का उदयपुर के महाराणा प्रताप अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


ये पूरी घटना उदयपुर जिले के सायरा क्षेत्र में हुई है. जहां मुकेश नाम का 22 साल का युवक अपने घर से कुछ दूर जंगल में सुबह शौच के लिए गया था. जंगल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद एक भालू ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया. युवक ने भालू से अपने आपको बचाने की कोशिश की, इतनी देर में दो अन्य भालुओं ने भी युवक पर हमला कर दिया. तीनों ने भालुओं ने पीड़ित के चेहरे पर ही हमला कर दिया. बचने के लिए उसने खूब हाथ पैर चलाए, जिससे उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी चोटें आईं. 


ग्रामीणों ने शोर सुनकर बचाया
पीड़ित युवक खुद को बचाने के लिए शोर मचाने लगा. युवक की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोग तेज आवाज देते हुए युवक की तरफ दौड़ कर पहुंचे, लोगों को अपनी तरफ आता देख भालू जंगल की तरफ भाग गए. ग्रामीओं ने घायल युवक को आनन फानन में स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टरों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.  


जंगल से सटा होने से होती रहती है ये घटनाएं
दरअसल, उदयपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फॉरेस्ट एरिया है. यही नहीं सबसे ज्यादा अभ्यारण्य भी यहीं पर है. इस फॉरेस्ट एरिया में भालू, पैंथर सहित कई वन्य जीव रहते हैं. साथ ही जंगलों से सटे कई गांव हैं, जिनमें आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कभी वन्य जीवों को नुकसान पहुंचता है, तो कभी इंसानों की मौत तक हो जाती है. ज्यादातर इस प्रकार की घटनाएं गर्मियों के मौसम में देखी जाती हैं. जब वन्य जीव शिकार और पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: लाडपुरा सीट पर बागियों ने कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ाई मुश्किलें, राजावत ने निर्दलीय भरा नामांकन