Congress Bharat Jodo Rath Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की वर्षगांठ पर यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) में भारत जोड़ो रथ (Bharat Jodo Rath) को रवाना किया है. इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन भी मौजूद रही. बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रहे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया ने कहा कि एक साल पहले हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और देश भर में मोहब्बत का पैगाम फैलाया था.


उन्होंने कहा कि उस यात्रा की पहली वर्षगांठ पर मैंने भारत जोड़ो रथ यात्रा शुरू करने का फैसला किया. ये रथ बगरू विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों, गांवों और नगर पालिका क्षेत्र में राहुल गांधी के विचारों और कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार करेगा और मोहब्बत फैलाएगा. सत्यवीर ने कहा कि जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी तब बीजेपी से लेकर तमाम कट्टरपंथी लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था और आलोचना की थी. मगर राहुल गांधी ने देश में 4,000 किलोमीटर पैदल चलकर उन सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया और देश में मोहब्बत की दुकान खोलकर नफरत के बाजारों पर ताले लगवा दिए.


कांग्रेस की एग्जीक्यूटिव मीटिंग भी हुई
उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि राहुल गांधी की मोहब्बत का पैगाम हर गली-कूंचे और बूथ तक पहुंचे और भारत जोड़ो रथ का यही उद्देश्य है. इसकी शुरुआत कर दी गई है. बता दें कांग्रेस कार्यालय में राजस्थान युवा कांग्रेस की एग्जीक्यूटिव मीटिंग भी हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सह प्रभारी अमृता धवन ने हिस्सा लिया. जहां पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी के विचारों के अनुरूप युवाओं को राजनीति में आगे लाने के पूरे पक्षधर हैं. उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि युवाओं से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. उस दौरान वहां पर मौजूद युवाओं ने अपनी भागीदारी बढाए जाने की वकालत की. 


Rajsthan News: धौलपुर में कांग्रेस नेता को सड़क पर गोलियों से भूना, 20 साल पुरानी रंजिश के तहत उतारा मौत के घाट