Udaipur News: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में नया मोड़ आया है. सरकार जहां इस घटना को इंटेलिजेंस फैल्योर मान रही थी, लेकिन इंटेलिजेंस को क्लीन चिट देते हुए पुलिस फैल्योर माना है. इसका बड़े उदाहरण के रूप में सरकार का एक आदेश सामने आया है. इसमें घटना के समय सीआईडी (एसएसबी) उदयपुर जॉन में एसएसपी पद पर राजेश भारद्वाज का निलंबन बहाल कर दिया है.


दरअसल घटना के बाद सरकार ने इंटेलिजेंस फैल मानते हुए राजेश भारद्वाज को निलंबित किया है. वहीं मामले पर जो पुलिस अधिकारी निलंबित हुए थे उनको लेकर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे यही माना जा रहा है कि सीआईडी ने चेताया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.


सीआईडी ने सौंप दी थी घटना से पहले माहौल की रिपोर्ट
पुलिस सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआईडी की तरफ से सरकार को घटना में पहले ही गोपनीय रिपोर्ट भेज दी गई थी. सीआईडी ने बताया था कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर समाज विशेष के लोगों के बीच आक्रोश फैला हुआ है. लोगों को धमकियां भी दी जा रही हैं. इस पर पुलिस मुख्यालय जयपुर से उदयपुर रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा यह निकला कि 28 जून को कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हो गई. 


यह आदेश जारी हुआ
शासन सचिव मुकुल शर्मा ने निलंबन बहाल का आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा है कि राजेश कुमार भारद्वाज, आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (एसएसबी) जोन उदयपुर को गृह (ग्रुप-1) विभाग के 7 जुलाई के आदेश द्वारा निलंबित किया गया. राज्य सरकार राजेश कुमार भारद्वाज, आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (एसएसबी) जोन उदयपुर के निलंबन आदेश की पुष्टि करते हुए राजेश कुमार भारद्वाज, आर.पी.एस. को निलंबन से बहाल किए जाने के आदेश प्रदान करती है. 


6 पुलिसकर्मियों को किया था निलंबित
वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने घटना के बाद आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार का तबादला किया था. वहीं एएसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, डीएसपी जरनैल सिंह, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीया, धानमंडी थान एसएचओ गोविंदसिंह राजपुरोहित और इसी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित किया था. इसी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी.


ये भी पढ़ें


Banswara News: उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट, किरायदारों के लिए उठाया ये कदम


Udaipur Crime News: अंधविश्वास में किशोरी ने 14 साल की भतीजी का काटा गला, पिता-भाई पर भी किया वार