Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले के अमली इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन के सिग्नल प्वाइंट पर सोमवार की रात एक रेगिस्तानी जहाज ऊंट फंस गया. घटना के बाद से चार एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. अमली के सिग्नल प्वाइंट के पास से एक ऊंट गुजर रहा था. उसका पैर रेलवे ट्रैक की सिग्नल लाइन में फंस गया. यह समस्या उस समय सामने आई जब चार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के निकलने का समय हो गया.


ऊंट के फंसने की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी हरकत में आ गए. आनन-फानन में रस्सी की मदद से ऊंट को ट्रैक से हटा लिया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद  ट्रैक से ऊँट हटा पाया गया. उस वक्त राजधानी संपर्क क्रांति और अगस्त संपर्क क्रांति ट्रेनों को आगे-पीछे रोकना पड़ा.


अक्सर रेलवे ट्रैक पर आ जाते जानवर


कई बार जानवरों के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से रेल यातायात प्रभावित हो जाता है.  रेलवे ट्रैक के आसपास जंगल और गांव होने के कारण अक्सर जानवर रेलवे ट्रैक के पास आ जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार ट्रैक पर आए जानवर इंजन में फंस जाते हैं जिससे ट्रेन को रोकना पड़ता है.  ऐसा आए दिन होता रहता है. 


रेलवे इन दिनों रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बना रहा है. यह काम कई जगह अधूरा है. कई जगहों पर जंगली और अन्य जानवरों के लिए रेलवे ट्रैक पार करने का उचित रास्ता नहीं होने के कारण जानवर ट्रैक पर आ जाते हैं. इससे रेल यातायात बाधित होता है.


रस्सी के साहरे ऊंट को बाहर निकाला


मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऊंट के पैर रेलवे ट्रैक में फंस जाने के कारण खड़ा नहीं हो पाया और फंसा रह गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ऊंट रेलवे ट्रैक पर बसा हुआ है, जिससे हादसा हो सकता है. अधिकारियों ने आगे बताया कि  हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से ऊंट को रस्सी के सहारे बाहर निकाला. उसके पैर में चोट लगी थी. हमने काफी देर तक ऊंट को खड़ा करने की कोशिश की लेकिन वह खड़ा नहीं हो सका. उसके बाद रस्सी की मदद से उसे खींच लिया गया.


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर हर पांच मिनट पर ट्रेनों की आवाजाही होती है. यहां अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें तेज गति से चलती हैं. ऐसे में ऊंट और ट्रेन के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों की सूचना पर सतर्कता बरती गई और रेस्क्यू किया गया.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Jan Soochna Portal: राजस्थान के इस पोर्टल से आपको घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी, यहां देखें पूरी डिटेल


Muharram 2022: मोहर्रम की तैयारियों को लेकर अजमेर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा