Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा है. बुधवार को बारां जिले के अटरु,केलवाड़ा, किशनगंज, शाहाबाद, छीपाबड़ौद और छबड़ा सहित कई जगहों पर तेज बारिश हुई. बारिश से खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है. किसान संगठनों ने प्रशासन से बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. 


बारां शहर में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. दोपहर करीब 12.15 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. बादलों की आवाजाही शाम तक चलती रही. देर शाम फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा.


50 फीसदी से अधिक सोयाबीन कटाई हो चुकी है


बेमौसम हुई बारिश ने खेतों में तैयार पककर खड़ी और कटी हुई रखी सोयाबीन, उड़द आदि फसलें भीग गईं. जिले में 50 फीसदी से अधिक सोयाबीन कटाई हो चुकी है, जबकि कई जगहों पर फसल खड़ी है, कहीं इसे काटकर खेतों में रख दिया गया है.


बारिश से प्रभावित होगी जिंस की गुणवत्ता जिले में करीब 50 फीसदी से अधिक रकबे में सोयाबीन कटाई पूरी हो चुकी है. फसल कटाई का काम चल रहा है. बारिश के कारण जिले के बारां, किशनगंज, शाहाबाद, छबड़ा, छीपाबड़ौद आदि जगहों पर खेतों में कटकर पड़ी हुई सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है. इससे जिंस की गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना है.


फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट ली जा रही है


बारां उपनिदेशक कृषि विभाग अतिश कुमार शर्मा ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट विभाग की ओर से सभी कृषि अधिकारियों से ली जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


Ajmer News: नसीराबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, डूबने से 6 लोगों की मौत


Watch: पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- मुझे घसीटते हुए ले गए