Rajasthan: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आपने हिंदूवादी तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं, कोटा प्रवास के दौरान उन्होंने हिंदू विरोधी ताकतों को जमकर आड़े हाथों लिया और सरकार को भी चेतावनी दी कि इन तत्वों से रक्षा करना सरकार का काम है. तोगड़िया ने कहा कि जिहादी तत्व कश्मीर, केरल से होते राजस्थान में उदयपुर तक पहुंच गए है. सरकारें अब भी नहीं चेती तो हर जगह कन्हैया और श्रद्धा जैसे जिहादी वारदातों के उदाहरण देखने को मिलेंगे.


'जनसंख्या को नियंत्रण करना जरूरी'
तोगड़िया ने गोदावरीधाम पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सरकारों ने जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रण पर कड़ाई से काम नहीं किया तो हर जगह जिहाद दिखाई देगा." एक सवाल के जवब में उन्होंने कहा, "देश की राजनीति का हिंदूकरण हो रहा है जो राजनीतिक दल जितना हिंदू हितों के लिए काम करेगा उसे उतना ही लाभ मिलेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जय सियाराम बोल रहे है, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव हनुमान जी कां मंदिर बना कर कहते है कि मैं भी हिंदू, प.बंगाल में ममता बनर्जी भी अपने को हिंदू साबित करने पर तुली हैं. राहुल के पिता ने राममंदिर का ताला खुलवाया था. यह सब देश में हिंदुत्व के पक्ष में बने वातावरण का परिणाम है."


'5 करोड़ घरों तक हिंदू परिषद की पहुंच बन गई'
तोगड़िया ने आगे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू हेल्पलाइन, राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदू छात्र परिषद, मेडिकल सेवाओं आदि एक मुठ्ठी अनाज आदि संगठनों के माध्यम से हिंदू समाज की सेवा कर रहा है. 5 करोड़ घरों तक हिंदू परिषद की पहुंच बन गई है. सोशल मीडिया पर भी जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सक्रिय हैं." इसके पूर्व गोदावरीधाम पर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं को हिदू हेल्पलाइन से जुड़ने और समाज के संगठन, रक्षा का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर गोदावरीधाम के संचालक शैलेंद्र भार्गव ने भी सम्बोधित किया.


ये भी पढ़ें


Beawar News: 'भारत में हो रहा लोकशाही का दुरुपयोग...', कथावाचक गिरी बापू ने देश के हालातों पर जताई चिंता