Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर आज एक दिन के जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले देश के तीन राज्यों के चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. माथुर ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी पूर्ण बहुमत ही नहीं ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.


ओम माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और नेता सभी हर चुनाव को चुनौती के रूप में देखते हैं. चाहे सरपंच का चुनाव हो विधायक का चुनाव हो या फिर सांसद का चुनाव हो, हमेशा चुनौती मानकर ही मैदान में उतरते हैं हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है. चुनाव के दौरान अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर माथुर ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आदर पूर्वक निवेदन करता हूं कि विरोधी पार्टी व नेताओं के खिलाफ कोई भी अमर्यादित सब का उपयोग नहीं करें. हम चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव में भाषा की मर्यादा बनाए रखें.


बीजेपी के सामने नहीं है चुनौती
राजस्थान के चुनाव को लेकर ओम माथुर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई चुनौती नहीं है. राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तो एक कुर्सी से चिपक कर बैठना चाहता है वहीं दूसरा उसको उखाड़कर फेक कर कुर्सी पर बैठना चाहता है. प्रदेश की जनता इन दोनों के झगड़े से परेशान हो चुकी है. जनता के काम नहीं हो रहे हैं और जनता ठान कर बैठी है कि जल्द से जल्द चुनाव हो हम इस सरकार को बदलें कांग्रेस को घर वाले ही खाने वाले हैं."


राहुल गांधी को दी नसीहत
वहीं ओम माथुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि प्रजातंत्र में किसी भी दल को अधिकार है कि अपनी पार्टी के कार्यक्रम करे. मेरा राहुल गांधी से आग्रह है वह पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा करते फिर भारत जोड़ो यात्रा करते तो ठीक रहता. भारत तो सदियों से जुड़ा हुआ यह है उसको जोड़ने की जरूरत नहीं है. अब वह किस तरह से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं उनकी वो जानें.


राजस्थान चुनाव के मुद्दे
माथुर ने कहा, "देशभर में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकास कार्य किए गए हैं. साथ ही पीएम मोदी ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है. इसके साथ ही हम चुनाव में जाएंगे. वहीं राजस्थान में इसके साथ-साथ कांग्रेस का भ्रष्टाचार लॉ एंड ऑर्डर जिस प्रकार ऑक्सीजन पर चल रहा है. जिस पर से राजस्थान में विधायकों को खुली छूट दे रखी है, कोई विधायक ऐसा नहीं है जिसने लूट नहीं मचा रखी हो. इन मुद्दों के साथ अन्य मुद्दे पर भी स्थानीय नेता लगातार राज्य सरकार को घेर रहे हैं. आगामी दिनों में इन मुद्दों पर तेजी लाई जाएगी."


ये भी पढ़े


Rajasthan Politics: 'विधायक लाहोटी हमारे आदमी, डेप्यूटेशन पर बीजेपी में गए'- गहलोत के मंत्री धारीवाल का बयान