Oxygen Concentrator: देश सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी के साथ ही कोरोना के नए नए वेरिएंट का खतरा भी बढ़ रहा है.सर्दी के दिनों में सर्दी खांसी जुकाम सहित सांस लेने में दिक्कत के मरीज बढ़ रहे हैं. सांस लेने की दिक्कत के उम्र दराज मरीज को अस्पताल में भर्ती कर ऑक्सीजन पर रखा जाता है.


कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारी तादाद में सरकार ने खरीदे थे कुछ दानदाताओं ने भी अपनी ओर से अस्पतालों को मुहैया करवाए. अस्पतालों की ओर से कई मरीजों को घर पर उपयोग करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए थे. इसमें हैरान करने वाली यह बड़ी बात है. उन लोगों ने अभी तक अस्पताल कोऑक्सीजन कंसंट्रेटर की यूनिट को जमा नहीं करवाया है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार उन मरीजों की लिस्ट बनाकर उनको फोन करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा करवाने की मांग कर रहे हैं.


अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से मदद मांगी 


जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के सुपरिडेंट विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले थे. कोरोना महामारी के दौरान कई मरीजों को अस्पताल के ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड बैंक के द्वारा इशू किए गए थे. लेकिन लोगों की इतनी बड़ी लापरवाही है कि वो लोग अस्पताल को उपयोग के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड जमा नहीं करवा रहे हैं. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने एक टीम बनाई है. जो लगातार उन लोगों को फोन करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा करवाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस के द्वारा भी उन लोगों को फोन करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा करवावाने के लिए बोला जा रहा है. फोन करने पर कई लोग बहाने कर रहे है. कोई बोल रहा है. 2 दिन में पहुंचा देता हूं.


एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड की कीमत


बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ने कई लोगों की जान बचाई थी. कुछ अस्पतालों की ओर से खरीदे गए थे. कुछ सरकार ने खरीद कर दिए. उसमें कुछ शहर के समाज सेवियों ने खरीद कर अस्पताल को भेंट किए थे. एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड की कीमत वैसे तो 60 से 70 हजार रुपए के करीब हैं. लेकिन ऑक्सीजन कंसीडरेटर ने कई लोगों की जान बचाई है. जिससे इसकी कोई कीमत आंकी नहीं आती जा सकती है.


इसे भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 5 डिग्री तक लुढ़का, अभी और सताएगी सर्दी, जानें क्या है आपके जिले का हाल