New Year Party In Udaipur: कुछ ही दिनों में न्यू ईयर आने वाला है. वहीं इस बार न्यू ईयर इसलिए खास है क्योंकि कोरोना महामारी के दो साल बाद लोगों को खुलकर एन्जॉय करने का मौका मिलने वाला है. हर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन अलग-अलग अंदाज में मनाया जा रहा है, लेकिन झीलों की नगरी उदयपुर में इस न्यू ईयर कुछ बहुत ही खास है.

उदयपुर में आपके मन में जिस तरह से भी सेलिब्रेशन करने का विचार आ रहा है वह सब मिल जाएगा. बड़ी बात तो यह है कि होटल एसोसिएशन से बात करने पर जानकारी मिली कि न्यू ईयर के लिए 70 प्रतिशत होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. यहीं नहीं अभी बुकिंग चल रही है और इंक्वायरी भी चालू है. देखिए आप किन-किन अंदाज में उदयपुर में सेलिब्रेट कर सकते हैं.

कैम्पिंग इवेंट यहां जो बड़े-बड़े रिसोर्ट है वहां न्यू ईयर कैम्पिंग फेस्टिवल के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. यहां औसत 2700-3500 रुपये तक सिंगल, 6000-7000 रुपये तक कपल का चार्ज रखा हुआ है. इसमें डीजे नाईट, खाना और कैम्प में नाईट स्टे की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए इवेंट करवाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. 

इनडोर सेलिब्रेशन  कई लोग अपने परिवार के साथ ही सेलिब्रेशन करना पसंद करते हैं. ऐसे में यह सुविधा भी इवेंट ऑर्गेनाइनर की तरफ से दी जा रही है. इसमें ऑर्गेनाइजर की तरफ से एक गार्डन बुक किया जाता है. इसमें खाना तो रहता ही है इसके साथ मुख्य रूप से खेल के साधन होते हैं. ऑर्गेनाइजर की तरफ से कई प्रकार के खेल के आयोजन करवाए हैं. इसमें प्रति सदस्य 500-700 रुपये चार्ज किये जाते हैं.

कैम्प फायर होटल-रिसोर्ट में कैम्प फायर सेलिब्रशन भी किया जा रहा हैं. इसमें जंगलों में जिस तरह से लकड़ियां जलाकर और उसके आस-पास बैठकर जश्न में लोग डूबे रहते है इसी तरह की फ़ीलिंग लाने के लिए रिसोर्ट-होटल में इस तरह से सेलिब्रेशन किया जा रहा है. इसमें कुछ एक जगह स्पेशल कैम्प स्टाइल की हट भी बनाई जा रही है, जिसमें सेलिब्रेशन के बाद नाईट स्टे कर सकेगें. 

सेलिब्रेशन विथ सेलिब्रिटी डीजे नाइट सेलिब्रेशन में सेलिब्रेशन विथ सेलिब्रिटी का भी कार्यक्रम किया जाता है. इसमें सिंगर या फेमस डीजे को बुलाया जाता है और डीजे नाइट इवेंट किया जाता है. यहां भी ऐसा हो रहा है, लेकिन सेलिब्रिटी के बारे में खुलासा अभी नहीं किया गया है. इसमें 6-12 हजार रुपये तक की एंट्री रहती है, जिसमें सिंगल से लेकर कपल और ग्रुप के चार्ज हैं. 

अन्य सेलिब्रेशनउदयपुर में बड़ी संख्या में रिसोर्ट है जिसे दोस्तों का एक ग्रुप बुक करता है और नाइट स्टे वहीं करते हैं. इसके अलावा कॉलोनी में भी एक साथ सभी रहवासी न्यू ईयर मनाते हैं. यहीं नहीं इसकी धूम अगले दिन एक जनवरी तक नजर आती है. 

उदयपुर में होगी धमाकेदार न्यू ईयर की शुरुआतउदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में 70% तक होटल रिसोर्ट बुक हो चुके है. यहां कैपिंग, कैम्प फायर, इनडोर सहित अन्य अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. हर होटल का अपना अलग अंदाज होगा. खास बात यह कि दो साल बाद ऐसा मौका आ रहा है. इसलिए धमाकेदार शुरुआत होगी. टूरिस्ट भी लगातार आते जा रहे हैं.

Kota News: पास करने के लिए शारीरिक संबंध की डिमांड कर रहा था प्रोफेसर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम करेगी जांच