Mock drill in Kaylana Lake: जोधपुर (Jodhpur) शहर के कायलाना झील में सुसाइड के केस रोजाना सामने आ रहे हैं. इन दिनों बारिश का सीजन चलने के साथ कायलाना में पानी की आवक भी हो रखी है. काफी हद तक कायलाना पानी से भरा है. सुबह 11 सूचना आई कि कायलाना झील में एक पर्यटकों से भरी नाव डूब गई. इस पर तुरंत पुलिस और प्रशासन हरकत में आया.

पुलिस के आला अफसर तत्काल वहां पहुंचने शुरू हो गए. बाद में पता लगा कि यह प्रशासनिक स्तर पर मॉकड्रिल की गई थी. तब अफसरों की सांस में सांस आई. पुलिस और प्रशासन की ओर से  मॉकड्रिल किया जाता है. जिससे कि प्रशासन कितना अलर्ट है और कभी ऐसा हादसा हो जाए तो उसको कितने समय में रेस्पॉन्स दिया जाता यह देखा गया.

प्रशासन ने की मॉकड्रिलपुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी गौरव यादव डीसीपी आयुक्तालय विनीत बंसल ट्रैफिक अधिकारी चैन सिंह महेचा एडीसीपी हरफूल जाट प्रतापनगर एसीपी प्रेम धणदे मौके पर पहुंचे डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि  सुबह 11 बजे सूचना मिली कायलाना झील में एक नाव डूबी है. जिसमें कुछ सवार हो सकते हैं. इस पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोरों मालवीय बंधुओं को भी सूचना दी गई. सूचना के साथ पुलिस की एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस गोताखोर आदि वहां पहुंच गए. मालवीय बंधु गोताखोर भी वहां आए. अधिकारियों के पहुंचने का रेस्पांस टाइम नोट किया गया. यह मॉक ड्रिल निकलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

तुरंत अलर्ट हुई पुलिस-प्रशासनआयुक्तालय उपायुक्त विनीत बंसल ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने ट्रैफिक को डायवर्ट किया साथ ही कायलाना से लेकर अस्पताल तक ग्रीन जोन बनाया गया. जिससे की ऐसा हादसा होने पर तुरंत पीड़ितों को उपचार के लिए ले जाया जा सके. मौके पर पहुंचे सभी अधिकारी साथ ही एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रिस्पांस टाइम में पहुंचे हैं इससे हम यह चेक कर लेते हैं कि हम कितने तैयार हैं. जोधपुर के ताकत सागर कायलाना झील में लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. खास तौर से यह खूबसूरत जगह सुसाइड प्वाइंट की जा रही है इसको लेकर पुलिस प्रशासन की और से लगातार गश्त की जा रही है. 

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में इस हफ्ते भी सक्रिय रहेगा मानसून, आज यहां होगी भारी बरसात, येलो अलर्ट जारी

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री की बच्चों को सलाह, कहा- जंक फूड से बनाएं दूरी