Rajasthan: राजस्थान के सीकर में कथावाचक ने अपने चहेते डॉगी ‘कैप्टन’ की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. उन्होंने अपने पालतू डॉगी के इलाज के लिए अमेरिका से 2.5 लाख की दवा तक मंगाई पर उसकी जान नहीं बच सकी. कथावाचक अशोक गौड़ अपने पालतू डॉग कैप्टन को इतना प्यार करते थे की उसे अपने साथ 5 साल पहले दिल्ली लेकर आ गए थे. जब वह उसे दिल्ली लेकर आए थे तब वह सिर्फ 15 दिन का था. पर 3 महीने पहले वह अचानक बीमार हो गया और उसका इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान पता चला कि उसे ट्यूमर है.


डॉगी के मौत पर मृत्युभोज का करवाया आयोजन
अशोक गौड़ ने अपने डॉगी के इलाज के लिए अमेरिका से 2.5 लाख की दवा मंगाई पर वह ठीक नहीं हो सका और उसकी जान चली गई. डॉगी के जान जाने के बाद अशोक गौड़ ने अपने डॉगी के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी और मृत्युभोज का आयोजन करवाया. अशोक गौड़ के डॉगी कैप्टन की जान 30 मार्च को गई थी. इसके बाद अपने डॉगी के याद में उन्होंने अपना सिर भी मुंडन करवाया और श्रद्धाजंलि सभा के बाद कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया. उनके इस समारोह में मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए.


श्रद्धांजलि और मृत्युभोज का कराया आयोजन
अशोक गौड़ ने अपने डॉगी के याद में उसकी मौत के बाद श्रद्धांजलि सभा और मृत्युभोज का आयोजन कराया. वह अपने डॉगी को बच्चे की तरह मानते थे. वह अपने डॉगी का हर साल जन्मदिन भी मनाते थे. उन्होंने डॉगी के मौत पर विधि विधान से उसे दफनाया और अपना सिर भी मुंडन करवाया.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: विकास कार्यों का जायजा लेने जोधपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, एयरपोर्ट से बस में की यात्रा


Rajasthan News: फॉरेस्ट अधिकारी को थप्पड़ जड़ने वाले पूर्व MLA राजावत को 14 दिन की जेल, जानें पूरा मामला