Rajasthan News: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. आज देश घरों के कमरों नहीं छतों पर होगा, क्योंकि लोग आज के दिन जमकर पतंगबाजी करते हैं, लेकिन पतंगबाजी करते समय सबसे बड़ी जागरूकता होनी चाहिए कि चाइनीज मांझे का उपयोग ना किया जाए. चाइनीज मांझे से कितनों की जान गई, यह हम जानते हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में हुआ. यहां बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे गर्दन कट गई. यह हादसा इतना भयावह था कि युवक चंद सेकेंड में खून से लतपथ हो गया. वहीं 15 टांके लगाने के बाद भी उसे जिला हॉस्पिटल रेफर करना पड़ा.


दरअसल, यह हादसा बांसवाड़ा जिले के सज्जनगर्ग कुचिलपाडा निवासी युवक आशीष के साथ हुआ. आशीष शुक्रवार की शाम को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था. बाइक खुद आशीष चला रहा था. अचानक आशीष के हाथ से होते हुए गर्दन पर कुछ महसूस हुआ. उसने तुरंत बाइक रोकी और देखा तो गर्दन में धागा फसा हुआ है और खून बहना शुरू हो चुका था. दोनों दोस्त उतरे और खून देख चौक गए. उन्होंने धागा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन धागा नहीं टूटा फिर उन्होंने उसे काटा. इसके बाद दोस्तों ने आशीष को पास के ही हॉस्पिटल में लेकर गए. 


इतने हादसों के बाद भी बिक रहे चाइनीज मांझे 
वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और जिला हॉस्पिटल रेफर किया. यहां डॉक्टर ने 15 टांके लगाए, लेकिन खून का बहाव नहीं रुका. इसलिए डॉक्टरों ने आगे ले जाने के लिए कह दिया. वहीं घटना के बाद लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. प्रशासन की तरफ से लगातार जागरुकता फैलाई जा रही है. फिर भी ना पुलिस का डर है और ना लोग जागरूक हो रहे हैं. कुछ पैसों के लिए चाइनीज मांझे का धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं. दो दिन पहले ही बांसवाड़ा शहर में एक महिला का चाइनीज धागे से पैर कट गया था. इन दिनों लगातार ऐसी ही घटनाएं हो रही है.


ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति मुर्मू के पैर छूने वाली महिला इंजीनियर को आशीर्वाद के बजाय मिली सजा, राजस्थान सरकार ने किया सस्पेंड