Rajasthan News Live: राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में राजस्थान में कांग्रेस का धरना, जिलास्तर पर सत्याग्रह
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
ABP Live Last Updated: 26 Mar 2023 02:29 PM
बैकग्राउंड
Rajasthan News Today: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल और भी तेज हो गई हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक...More
Rajasthan News Today: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल और भी तेज हो गई हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर आड़े हाथों लिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा.विरोधियों पर निशाना साधते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि मौजूदा हालात में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सामना कर सकता है वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं. मिश्रा ने आगे कहा कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोग आएं और हमारी पार्टी से जुड़ें. देश को आगे ले जाने में आम जनता अपनी भूमिका को निभाए. उन्होंने कहा जनता जिसे चुने ये उसका अधिकार है.'कांग्रेस की हालत बेहद खराब'वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाकई में स्ट्रेचर पर है. हम कांग्रेस की बात नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी देश के लिए लड़ रही है न कि अपनी पार्टी के लिए. विनय मिश्रा ने दिल्ली, पंजाब और गुजरात के विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया. विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था वह दो सौ से तीन सौ लोगों को भी जुटा नहीं पाई. कांग्रेस की हालत खराब है. जब उनसे बीजेपी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख बस पन्नों में हैं. जमीन पर कोई नहीं है. सब हवाहवाई बातें हैं. जयपुर के पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई और पदाधिकारी मौजूद रहे.जागो पार्टी का आप में विलयउन्होंने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है. हमारी पार्टी दोनों दलों को टक्कर देने को तैयार है. चुनाव से पहले पूरी तैयारी हो जाएगी. इस दौरान जागो पार्टी का आप में विलय हुआ. जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा आप में शामिल हुए. उनके साथ कई और नेताओं आम आदमी पार्टी का दामन थामा. ये भी पढ़ेंSanjivani Scam: सीएम अशोक गहलोत ने अपनाया सख्त रुख, अब तक धोखाधड़ी के मामले में 15 केस दर्ज
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की पहली घटना है कि प्रधानमंत्री आरोपों का जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं.