Invest Rajasthan Summit 2022: गहलोत सरकार जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के करीब तीन हजार उद्यमी शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन देश के नामी उद्योगपतियों ने सरकार के सामने अपने विचार रखे.


वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक एवं मानव संसाधनों में राजस्थान अग्रणी राज्य है. तेल के क्षेत्र में भी राज्य में अपार संभावनाएं हैं. खनन उद्योग भी यहां पर काफी विकसित है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्णयों से उद्यमियों व सरकार के मध्य समन्वय बेहतर हुआ है. युवाओं व बालिकाओं के लिए जयपुर में उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वेदांता ग्रुप राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहा है.


अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सामाजिक उन्नयन में राजस्थान काफी आगे निकल चुका है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान और अनुप्रति कोचिंग जैसी योजनाओं की सराहना की. अडानी ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों से राज्य में उद्योग स्थापित करने में लगने वाला समय काफी कम हो गया है. हाल ही में सरकार द्वारा सभी अनुमतियां दिए जाने से सुपर थर्मल पावर प्लांट 36 महीने के रिकॉर्ड समय में लगकर तैयार हो गया. राज्य सरकार की नीतियों से राज्य का विषम भूगोल इसकी ताकत बनकर उभरा है. अडानी ग्रुप राज्य में विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट में भारी निवेश करने जा रहा है.


टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों, सड़क तंत्र, निवेश नीति, उद्योग में सुगमता जैसे मानकों पर राजस्थान काफी आगे है। टोरेंट ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश करने व संबंधित उत्पादों को तैयार करने में आगे बढ़कर काम करेगा.


डी.एस.एम. श्रीराम के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक वातावरण निवेश के लिए शानदार है. फ्रेट कॉरिडोर व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के माध्यम से राजस्थान सड़क मार्ग से देश के मुख्य बाजारों से जुड़ा हुआ है.


महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लिमिटेड के अनीश शाह ने कहा कि राजस्थान उद्यमियों व सरकार के बीच समन्वय का एक आदर्श उदाहरण है. इसीलिए निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि महिंद्रा एण्ड महिंद्रा लिमिटेड ने सरकार के साथ मिलकर अभय कमाण्ड सेन्टर जैसे नवाचारों में योगदान दिया है.


टाटा पावर के प्रवीर सिन्हा ने कहा कि भविष्य में सोलर पैनल के उत्पादन एवं असेंबली का कार्य राजस्थान में ही किया जाएगा.


आर्सेलर मित्तल के प्रवर दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बदलते आयामों में नए प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है. राज्य सरकार ने उत्तम शिक्षण संस्थान स्थापित कर उद्योगों के लिए अच्छा मानव संसाधन उपलब्ध करवाया है.


बिरला ग्रुप के चेयरमेन सी.के. बिरला ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से राजस्थान निवेशकों के लिए उत्तम राज्य बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिरला ग्रुप के द्वारा जल्द ही बड़े सीमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी.


श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़ ने कहा कि पहले राजस्थान बालू रेत और धूप वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब राजस्थान की तस्वीर बदल चुकी है. राज्य सरकार निवेश में हमारी सबसे बड़ी सहयोगी है और उद्योगों को बढ़ावा दे रही है.


ये भी पढ़ें


Invest Rajasthan Summit 2022: 6 हस्तियों को मिला राजस्थान रत्न सम्मान, सीएम गहलोत बोले- निवेश के लिए राजस्थान आदर्श राज्य


Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट को किया संबोधित, कहा- निवेश के लिए हर चीज मौजूद