Jaipur Mayor By-Election: जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर पद के लिए उपचुनाव गुरुवार को होगा. बीजेपी ने रश्मि सैनी को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है, जबकि हेमा सिंघानिया उपचुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी. दरअसल सौम्या गुर्जर के मेयर पद के लिए अयोग्यता के कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. 


10 बजे से 2 बजे तक होगी वोटिंग
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेयर के उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करेंगे.


सितंबर में अयोग्य घोषित हुईं थी सौम्या गुर्जर
बता दें कि सौम्या गुर्जर को सितंबर में जयपुर के मेयर पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उन्हें न्यायिक जांच में आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें आधिकारिक काम से रोकने का दोषी पाया गया था.


कार्यवाहक मेयर हुईं थी भावुक
बता दें कि बीजेपी की तरफ से रश्मि सैन को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर कार्यवाहक महापौर शील धाभाई भावुक हो गईं थी. बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कार्यवाहक मेयर शील धाभाई की बेटी पार्टी कार्यालय पहुंच गईं और हंगामा किया था. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा था कि सभी की सहमति से रश्मि सैनी को महापौर पद का उम्मीदवार चुना गया है.


यहां भी होंगे उपचुनाव
पिंडवाड़ा (सिरोही) और नसीराबाद (अजमेर) नगर पालिकाओं में भी अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव गुरुवार को ही होंगे. संबंधित अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इन उपचुनावों की जरूरत पड़ी. 


ये भी पढ़ें


Sardarshahar By Election: कांग्रेस जीतेगी सरदारशहर उपचुनाव! बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान से मची खलबली