Churu Heatwave: राजस्थान में गर्मी का कहर लगातार जारी है. चूरू में भी पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिए प्रशासन ने राहत देने की कोशिश कर रहा है. गर्मी के कारण आग उगलती सड़कों पर भी छिड़काव करवाया गया है ताकी कुछ राहत मिल सके. यहां गर्मी का आलम ये है कि चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगो ने घरों के छतों पर रखी पानी की टंकी तक को कपड़ों ओर बोरियों से ढक रखा है. 


चूरू में पारा 47.9 के पार
चूरू में मौसम विभाग ने पारा 47.9 डिग्री दर्ज किया है. दिनभर बरसी आग ने मुख्य बाजारों में शाम तक रौनक गायब कर दी है. सुबह नौ बजे से लेकर शाम तक लू के थपेड़ों ने लोगों की हालत खस्ता कर दी है. सड़कें भट्‌टी की तरह तपती रहीं. ऐसे में पैदल चलना तो बेहद मुश्किल हो गया. वाहनों पर चलने में भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ी. तेज धूप के ताव के चलते आंखें भी जलने लगीं. बताया जा अब तक मई महीने में इतना तापमान कभी नहीं रहा. ऐसे में मई महीने ने तो 26 साल से भी ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.


11 बजे ही 40 डिग्री के पार पहुंचा पार
हैरत की बात तो ये है कि चूरू में पारा सुबह 11 बजे ही 40 डिग्री पार था. इसके बाद तापमान में लगातार बढोतरी होती रही, दोपहर ढाई बजे तापमान 47.9 डिग्री तक पहुंच गया  प्रचंड गर्मी के कारण बाजार की रौनक प्रभावित हो गई. तेज धूप और गर्म हवा के थपेडे़ असहनीय होने लगे.
 
इन इलाकों में किया गया छिड़काव
नगर परिषद के द्वारा गर्मी को देखते हुए आम जनता को राहत मिल सके इस लिए भरतिया अस्पताल से होते हुए नया बस स्टेंड, पुलिस लाइन, जिला कलेक्ट्रेट सर्किल, पुराना बस स्टैंड, लाल घंटाघर तक राहत का छिड़काव किया.


सुबह 10 बजे से गर्मी के तेवर तीखे
चूरू जिले में धोरों की धरती है और धोरों की खास बात ये है कि ये जल्द गर्म होती है और जल्द ही ठंडी, इस कारण से सुबह सूर्यदेव के निकलने के 2, 3 घंटे बाद से ये आग उगलने लगती है. सूरज छिपने के 2,3 घंटों तक गर्म रहती है. इसी वजह से चूरू में रात का तापमान कुछ कम रहता है जिसके करण कुछ राहत मिल रही है.


ये भी पढ़ें


Bisalpur Dam: पानी की समस्या से मिलेगी निजात, अजमेर से बीसलपुर बांध तक बिछेगी नई पाइप लाइन


Rajasthan News: अजमेर डिस्कॉम ने एक दिन में निपटाए 11 जिलों के 1031 बिजली के मामले, 2.03 करोड़ रुपये की हुई वसूली