Udaipur News: उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की निर्मम हत्या का मामला 22 दिन बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है. व्यापारियों को सोशल मीडिया के जरिए गला काटने की धमकी मिल रही है. शहर में हाल ही में दो व्यापारियों को धमकी मिली थी. वहीं अब एक बार फिर यहां धमकी का मामला सामने आया है. हालांकि इस धमकीभरे मैसेज में तस्वीर फर्जी निकली.


डर के साए में परिवार
वहीं शहर के जिन तीन व्यापारियों को धमकियां मिली हैं उनका परिवार डर के साए में जी रहा है. भले ही पुलिस ने उनकी सुरक्षा में कांस्टेबल तैनात कर दिए हैं लेकिन वे व्यापार करने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हाल ही में 3 व्यापारी जिसमें एक सलून संचालक, दूसरा कपड़ा व्यवसायी और तीसरा सेल्समैन है. तीनों ही पुराने शहर के ही रहने वाले हैं, जिस पुराने शहरी क्षेत्र में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हुई थी.


लाइसेंसी है बंदूक
सलून संचालक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही एक युवक का बंदूक हाथ में लिए फोटो भी था. पुलिस जांच में सामने आया कि इस युवक के पास जो बंदूक है जो फोटो में दिखाई गई है वह लाइसेंसी है. युवक जालौर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ अब तक कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं आया है. 


युवक ने अपने सोशल अकाउंट पर यह फोटो डाल रखा है, जहां से अपराधिक तत्वों ने डाउनलोड कर धमकी भरे मैसेज के साथ भेजा है. एसपी विकास कुमार शर्मा ने एबीपी को बताया कि जो फोटो भेजा गया है, वह फर्जी है इसके बारे में संबंधित पुलिस से बातचीत की जा रही है और जांच जारी है. 


रैकी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
कन्हैयालाल हत्याकांड के कुछ दिन बाद सामने आया था कि शहर के सेक्टर 11 निवासी नितिन जैन की रेकी की गई थी. इस मामले में पुलिस सफलता हासिल करते हुए रैकी करने वाले तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी और हाल ही में दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और लिंक से लिंक जोड़ रही है. इधर एसपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारियों की दुकान की तरफ आने जाने वाले लोगों को देखा जा रहा है इसके बाद जांच करने पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में कैदियों को मिलेगा हाई क्वालिटी फूड, सरकार ने बंद की ठेका प्रथा


Rajasthan Covid Update: राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब स्कूलों में कैंप लगाकर होगा बच्चों का वैक्सीनेशन