Kota News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शनिवार देर रात तक जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक और जेईई-मेन जुलाई सेशन की पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई. स्टूडेंट्स दिन से लेकर रात तक रिजल्ट के इंतजार में अपडेट्स देखते रहे. इधर, एनटीए के परिणाम जारी नहीं करने के कारण 7 अगस्त से शुरू होने जा रहे जेईई-एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन का समय मजबूरन आगे बढ़ सकता है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेईई-एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होने थे. ये रजिस्ट्रेशन जेईई-मेन के परिणामों के आधार पर होते हैं, इसलिए इससे पहले जेईई-मेन के परिणाम आना भी जरूरी है.


पिछले सालों भी रजिस्ट्रेशन की तिथियां हुई प्रभावित 
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि गत वर्षों में भी कई बार ऐसा हो चुका है कि एनटीए द्वारा जेईई-मेन के परिणामों में देरी के कारण जेईई-एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन की तिथियां प्रभावित हुई है. 2021 जेईई के समय भी जेईई-एडवांस्ड द्वारा फॉर्म फिलिंग की तिथि 13 सितम्बर से दी गई थी. एनटीए को इस तिथि से पूर्व जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक और जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्रता की कटऑफ जारी करनी थी, लेकिन एनटीए द्वारा 15 सितम्बर को रिजल्ट जारी किया गया. जिसके चलते जेईई-एडवांस्ड की फॉर्म फिलिंग दो दिन देरी से शुरू हुई. एनटीए द्वारा अभी तक सेशन-1 के बीआर्क का परिणाम भी जारी नहीं किया गया है. सेशन-2 की रेस्पोंस शीट जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के विद्यार्थियों को भी अभी तक परिणाम का इंतजार है.


23 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी होंगे
आहूजा ने बताया कि एडवांस्ड के अभी तक के शेड्युल के अनुसार 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद एडमिट कार्ड 23 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. परीक्षा 28 अगस्त को दो पारियों में होगी. इसके बाद रिजल्ट 17 सितम्बर को जारी किया जाएगा. यदि एनटीए जेईई-मेन का परिणाम देरी से जारी करता है तो यह शेड्युल प्रभावित हो सकता है.


ये भी पढ़ें:-


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में आज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका, जानें- किन-किन जिलों में बरसेंगे बादल


Bhilwara News: एजेंट के झांसे में आकर सऊदी अरब में फंस गया था ये शख्स, अब 4 साल बाद आज हो रही वतन वापसी