Rajasthan Weather Report Today 07 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बीच-बीच में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार बारिश का यह दौर आगे भी बरकरार रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले  दिनों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में बारिश होगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है.

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को आने वाले कुछ घंटों में अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, बूंदी, सवाई माधापुर, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, झुन्झुनू जिले और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा हल्की बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश में बारिश हुई, जिससे  नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रदेश के कई बैराजों के गेट खोलकर पानी छोड़े जा रहे हैं. राज्य में 1 जून से 4 अगस्त तक 341 मिमी बारिश हो चुकी है.

राजस्थान में 9 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?

7 अगस्त- उदयपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, अलवर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझनू, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में भारी बारिश का अलर्ट.8 अगस्त- अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, सीकर, कोटा, राजसमंद, झालावाड़ और बारां में भारी बारिश का अलर्ट.9 अगस्त- अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jagdeep Dhankar: जानें- कौन हैं जगदीप धनखड़, जो बने देश के नए उपराष्ट्रपति, पैतृक गांव में कुछ ऐसे झूमे लोग

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है.

बाड़मेर मौसमबाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Lumpy Virus: राजस्थान में 'लंपी वायरस' से डेढ़ लाख से ज्यादा पशु संक्रमित, इतने हजार की हुई मौत