Jaipur District: राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद राजधानी जयपुर को चार भागों में बांट दिया गया है. अब जयपुर जिले से बंटे हुए कुल चार जिले होंगे. दूदू, कोटपुतली बहरोड और जयपुर ग्रामीण जिला बनाया गया है. अशोक गहलोत सरकार का कहना है कि इससे जनता को अपनी परिवेदनों के निस्तारण के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. जिसके चलते जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होगा एवं आमजन के समय एवं धन की भी बचत होगी.


वहीं जमीन को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हैं. तहसीलों के बंटवारे को लेकर भी कई तरह का विरोध भी हो रहा है. जयपुर में अब तक 15 उपखंड, 22 तहसील, 13 उप तहसील, 22 पंचायत समितियां, 602 ग्राम पंचायत, 13 नगर पालिकाएं, 2 नगर निगम एवं 1 नगर परिषद के अलावा 19 विधानसभा क्षेत्र एवं 2 लोकसभा आते थे. अब इसका स्वरूप बदल रहा है. 


जयपुर जिले की स्थिति 


बंटवारे के बाद भी जयपुर जिले का मुख्यालय जयपुर ही होगा. जिसमें तीन उपखंड जयपुर, आमेर एवं सांगानेर शामिल हैं. जयपुर उपखंड में नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, तहसील कालवाड़ का नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग शामिल है. आमेर उपखंड में आमेर तहसील का नगर निगम हैरिटेज के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग एवं सांगानेर उपखंड में सांगानेर तहसील का नगर निगम ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग शामिल होगा. आने वाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा सीटों का भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 


जयपुर ग्रामीण जिले की स्थिति 


जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 13 उपखंड शामिल हैं. जिनमें जयपुर, सांगानेर, आमेर उपखंड के नगर निगम परिक्षेत्र के अतिरिक्त समस्त क्षेत्र, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौमूं, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ़ रेणवाल, जोबनेर, शाहपुरा को रखा गया है. 


दूदू जिले की स्थिति 


दूदू जिले की स्थिति में बदलाव है. अब इसमें कुल 3 उपखंडों एवं 3 तहसीलों को शामिल किया गया है. दूदू जिले में मौजमाबाद, दूदू एवं फागी उपखंड एवं तहसीलें शामिल की गई है. 


कोटपूतली-बहरो जिले की स्थिति 


कोटपूतली-बहरोड जिले में कुल 7 तहसीलों को शामिल किया गया है. जिनमें बहरो, बानसूर, नीमराणा, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा तहसीलें शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: आज से 50 जिलों और 10 संभाग वाला राज्य बना राजस्थान, सरकार ने जारी किया नया मैप