Karauli Violence: राजस्थान के करौली में राम नवमी के दिन हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद से ही वहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है. पूरा इलाका इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी बीच खबर आई है कि गहलोत सरकार ने करौली के कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है. उनकी जगह अब अंकित कुमार को करौली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वर्तमान में वे बांसवाड़ा जिले के डीएम का पद संभाल रहे हैं.


हुए प्रशासनिक फेरबदल
इधर करौली जिला कलेक्टर रहे राजेंद्र सिंह शेखावत को आयुक्त विभागीय जांच में लगा दिया गया है. माना जा रहा है कि दंगों के दौरान राजेंद्र सिंह शेखावत समय पर स्थिति को संभाल नहीं पाए. परिणाम यह हुआ कि हिंदू-मुस्लिम दंगों की आग ने पूरे करौली को अपने आगोश में ले गई. सूत्रों की मानें तो करौली दंगों के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल करौली में हुए दंगों का कारण माना जा रहा है. हालांकि प्रदेशभर में आईएएस अफसरों के तबादले तो बहुत हुए हैं, लेकिन कोई बात सामने नहीं आ पाई है. 


जल्द संभालेंगे चार्ज
फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए जल्द से जल्द अंकित कुमार करौली जिला कलेक्टर के पद पर कार्य ग्रहण कर लेंगे. उधर करौली दंगों के बाद लगातार राजनेताओं का आना भी जारी है. दो अप्रैल को भड़की हिंसा के बाद से ही राजनीतिक दल वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पूरे जिले में धारा 144 के साथ साथ कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसमें 12वें दिन कुछ घंटे की ढील दी गई ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सकें.


ये भी पढ़ें


Karauli Violence: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की बीजेपी नेताओं को चेतावनी- अगर धारा 144 का उल्लंघन किया तो...


Kota News: ताश खेलते हुए बदमाशों को टोकना युवक को पड़ा महंगा, घर में घुसकर की धारदार हथियारों से हत्या