Kota News: कोटा में एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपने ही पिता की सुपारी देकर उनकी हत्या करवा दी. युवती ने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपये देकर अपने पिता का मर्डर करवा दिया. वहीं इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया. कोटा जिले के बूढादीत पुलिस ने सरकारी टीचर के ब्लाइंड मर्डर का पदार्फाश करते हुए हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने किया विशेष टीम का गठन
दरअसल 25 जून को सरकारी टीचर राजेंद्र मीणा की हुई हत्या के बाद इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत के सुपरविजन में पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में बूढादीत थाना अधिकारी रामेश्वर मीणा स्पेशल टीम प्रभारी रामपाल शर्मा साइबर सेल प्रभारी हेमराज साइबर टीम के सदस्य भूपेंद्र हाडा को शामिल कर विशेष टीम का गठन कर सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल अपराधियों की भूमिका का पता लगाने के लिए निर्देश दिए गए थे. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम और साइबर सेल टीम को बुलाया, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया और विशेष टीम का गठन किया.


ऐसे आए आरोपी पुलिस गिरफ्त में
साइबर टीम के हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र हाडा नरेंद्र सिंह ने तकनीकी जांच कर सूचना दी कि उक्त प्रकरण में राजेंद्र की बेटी शिवानी, प्रेमी अतुल मीणा और उसके साथी विजय माली विष्णु भील आदि शामिल हैं, जिस पर जिला विशेष टीम द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को नांता कोटा से दस्तयाब कर लिया, जिन्होंने घटना में ललित मीणा, देवेंद्र मीणा के साथ मिलकर वारदात करना कबूल कर लिया.


मकान बेचना चाह रहा था पिता, बेटी को नगवार गुजरा
मृतक राजेंद्र शराब पीने का आदी था जिसने अपनी नशे की लत के कारण लाखों रुपए का कर्ज कर लिया था, जिसको मांगने आए दिन लोग उसके घर पर आते रहते थे. राजेंद्र अपनी पहली पत्नी से भी बार-बार कर्जे के पैसे चुकाने के लिए कहता था, उसने एक मकान अपनी पहली पत्नी के नाम सुल्तानपुर में बना रखा था, लाखों के कर्ज को चुकाने के लिए राजेंद्र अपने मकान को बेचने की फिराक में भी था, इस कारण दोनों में कई बार अनबन भी हुई थी. राजेंद्र की नशे की लत और लाखों के कर्जे उसकी बेटी शिवानी काफी परेशान थी. जब मकान बेचने की बात का पता शिवानी को लगा तो शिवानी और अधिक नाराज हो गई यह बात शिवानी ने अपने प्रेमी अतुल मीना को बताई तो दोनों ने मिलकर राजेंद्र की हत्या का प्लान बनाया.


बेटी ने ही किया था प्रेमी को फोन
राजेंद्र मीणा की हत्या की योजना के बाद अतुल ने शिवानी से कहा कि यह काम मैं अकेला नहीं कर सकता इसके लिए पांच से लड़कों को साथ में लाना पड़ेगा, जिसके लिए उनको पैसे देने पड़ेंगे तब शिवानी ने 50 हजार की व्यवस्था की थी 50 हजार मिलने के बाद हत्या के 15 दिन पहले से अतुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की प्लानिंग की. घटना से पहले सरकारी स्कूलों की छुट्टियां होने की वजह से राजेंद्र मीणा अपने गांव में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था, 24 जून को स्कूल खुलने पर अपने गांव से सुबह लगभग तीन बजे सुल्तानपुर अपनी पहली पत्नी सुगना बाई के पास होते हुए स्कूल गया. 


पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह बात शिवानी ने मोबाइल से अपने प्रेमी अतुल को बताई कि मेरे पिता सुबह तीन बजे बिसलाई गांव से रवाना होकर सुल्तानपुर हमारे पास आते हैं, इसके बाद यहां से स्कूल जाते हैं, यह सूचना मिलते ही आरोपी गणों ने सुल्तानपुर आते हुए रास्ते में राजेंद्र मीणा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. अगले दिन 25 जून को सुबह तड़के 3 बजे शातिर आना तरीके से सरीए, डंडों से मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी नहीं पकड़े जाने से निश्चिंत थे लेकिन पुलिस ने ग्राउंड वर्क करते हुए आरोपी शिवानी,अतुल, ललित, विष्णु और विजय को गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें


Kota Crime News: आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल टोल नाके पर करते थे लूट, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार


Beawar News: बेरोजगार युवक को नौकरी का दिया झांसा, डॉक्यूमेंट्स लेकर बनाई फर्जी कंपनी, मामला दर्ज