Rajasthan News: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार से सबसे बड़ा ऑपरेशन सर्द हवा की शुरूआत करने जा रही है. ऑपरेशन सर्द हवा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा.  26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए इस ऑपरेशन के तहत भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है, ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर न मार सके. ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद रहेंगे तथा सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से करेंगे.


सर्दी और धुंध में घुसपैठ होगी नाकाम


सरहदिए सीमाओं पर धुंध व भीषण सर्दी के दौरान घुसपैठ की आशंका को देखते हुए गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ के जवान व अधिकरी अलर्ट मोड पर रहेंगे. भारत की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल साल भर तारबंदी पर मुस्तैद रहती है लेकिन गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ बॉर्डर पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चला रही है. इन दिनों सीमांत इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध छाई रहती है. इस धुंध का फायदा घुसपैठिए न उठा लें इसके लिए बीएसएफ की ओर से सर्द हवा ऑपरेशन चलाया जाएगा. ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान तारबंदी के नजदीक बीएसएफ के अधिकारी गाड़ियों, ऊंट आदि से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे.


दुर्गम इलाकों में बढ़ाई जाएगी कैमल पेट्रोलिंग


इलाकों में जहां गाड़ियां नहीं जा पाती हैं वहां कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसी भी बीएसएफ के साथ तालमेल में रहती हैं. ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सेक्टर हेड क्वार्टर के सभी अधिकारी व जवान सीमा पर मौजूद रहेंगे. 28 जनवरी तक बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करने लिए अधिकारी भी तैनात रहेंगे.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur: गहलोत-पायलट की खींचतान का असर, मंत्री से कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी, हैरान करने वाला नजारा