Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही सियासी उठापठक के बीच बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. पार्टी के नेता कांग्रेस की चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. वहीं अब राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश का विकास ठप हो गया है.


'ठप हुआ प्रदेश का विकास'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस के सियासी पाखंड से प्रदेश का विकास ठप हुआ है, इस ठगी का जवाब 2023 में राजस्थान की जनता देगी." इससे पहले भी पूनिया ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिती को लेकर पार्टी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं.


 




'2023 के रूझान आने शुरू'
पूनियां ने ट्वीट किया, "रूझान आने प्रारंभ. 2023 में जय भाजपा-तय भाजपा. इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. विधायकों की बैठकें अलग चल रही है, इस्तीफों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है. ये क्या राज चलाएंगे, कहां ले जाएंगे ये राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Political Crisis: सियासी घमासान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का तंज, कहा- 2023 के रूझान आने शुरू


Rajasthan Political Crisis: 'सोनिया गांधी के सामने गहलोत चुप हो जाएंगे और हम...' विधायकों को मनाने गए गोविंद सिंह डोटासरा को मिला दो टूक जवाब