Opium Smuggling By Ambulance: उदयपुर संभाग का चित्तौड़गढ़ जिला काले सोने की तस्करी और उत्पादकता के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है. मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में ही सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. यहां काले सोने के नाम से प्रसिद्ध है अफीम, जिसकी आए दिन बड़ी मात्रा में तस्करी होना सामने आती है, लेकिन अब तस्करों ने नया पैंतरा आजमाते हुए मरीज के काम में आने वाली जीवनदायिनी एम्बुलेंस की आड़ में तस्करी करने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. जानते क्या हुई कार्रवाई.


चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा हाईवे रोड बोजुन्दा पर नाकाबन्दी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान नीमच कोटा हाईवे रोड की तरफ से एक सफेद रंग की एम्बुलेन्स आयी जिसमें चालक और एक व्यक्ति बैठा था. 


नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा
पुलिस नाकाबन्दी को देखकर गाड़ी को धीमे की और अचानक गाड़ी को तेज रफ्तार से चला और नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. फिर तुरंत पुलिस ने एम्बुलेंस का पीछा किया. धनेत पुलिया हाईवे रोड के सर्विस रोड पर एंबुलेंस को छोड़कर दोनों व्यक्ति खेतों में भागने लगे, जिनका पीछा किया मगर खेतों में बड़ी - बड़ी फसलें होने के कारण व फासला अधिक होने से फरार हो गए.


इतनी मात्रा ने जब्त हुआ अफीम डोडा चूरा
आरोपियों के फरार होने के बाद एम्बुलेंस की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो अंदर काले रंग के 37 प्लास्टिक के कट्टो में 740 किलो अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया. जिस पर डोडा चूरा और एम्बुलेन्स को जब्त कर थाना लेकर आए. थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं अब आरोपियों की तलाश की जा रही है


ये भी पढ़ें: Bharatpur News: चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया होगी 'स्मार्ट', इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन