Hi-Tech Bird Trauma Hospital: कोटा संभाग में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई कार्य हो रहे हैं. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हजारों करोड़ों का काम हो रहा हैं. लेकिन इस बार हम बता रहे हैं उस सुविधा के बारे में जो पशु-पक्षियों को मिलने वाली है. दरअसल बारां में इस बार पशु-पक्षियों के लिए एक हाइटेक अस्पताल बनाया जा रहा है, जो देश का पहला ऐसा अस्पताल होगा, जहां पशु-पक्षियों को देशभर की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. ये अस्पताल 35 बीघा में बनाया जा रहा है.


हाड़ौती की अन्नपूर्णा नगरी कहे जाने वाले बारां जिले को अब गौ सेवा के नाम से जाना-पहचाना जाएगा. राजस्थान सरकार के गो-पालन और खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा और प्रयास से जिले में पिछले 2 दशकों से अनेकों गौशालाएं और नन्दी शालाएं संचालित हो रहीं हैं. आगामी 10 से 16 फरवरी को गौरक्षा के लिए बारां -मांगरोल मार्ग पर स्थित बड़ा बालाजी धाम पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इसी दौरान 14 फरवरी को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री महावीर नि:शुल्क पशु पक्षी ट्रॉमा और अस्पताल का शुभारंभ करेंगे.


पशु-पक्षियों के लिए होगी एम्बुलेंस की सुविधा


मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि पशु-पक्षियों के लिए बन रहे इस हाइटेक अस्पताल की विशेषता यह है कि आसपास के क्षेत्र में किसी भी पशु-पक्षी के दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होने की सूचना मिलने पर उसे मौके से रेस्क्यू टीम नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा से अस्पताल पहुंचाएगी, जहां विशेषज्ञ उसका उपचार करेंगें. अस्पताल में नि:शुल्क जांच केंद्र की भी स्थापना की गई है, जहां पशु-पक्षियों के खून, पेशाब, गोबर आदि की जांच के अलावा एक्स-रे सोनोग्राफी आदि भी की जाएगी और उपचार में आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी.


चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी उपचार सुविधाएं


अस्पताल परिसर में जहां 3 ऑपरेशन थिएटर हैं तो वहीं आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. समस्त उपचार सुविधाएं 24 घण्टे संचालित होंगी. परिसर में चिकित्सकों और टीम के लिए आवास तैयार किए गए हैं. परिसर में प्रारंभ में राधाकृष्ण मन्दिर, तुलादान, शाला, यज्ञशाला और गौमन्दिर निर्मित किए गए हैं.


20 करोड़ की लागत से बना अस्पताल


बता दें कि इस अस्पताल में 10 डॉक्टर्स की टीम रहेगी, इसके साथ ही 40 कम्पाउंडर और 50 केयर टेकर यहां अपनी सुविधाएं देंगे. वहीं यहां 10 एम्बुलेंस भी होगी जो पशुओं को लाने ले जाने का काम करेगी. ये पूरा अस्पताल 20 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इसमें आने वाले पशुओं का उपचार निशुल्क होगा पशु चाहे लावारिस हो या पालतु हो सभी का उपचार किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में मेहमान चखेंगे 'दाल बाटी चूरमे' का स्वाद, राजस्थान के इन शाही व्यंजनों को भी किया गया शामिल