Bharatpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में पूर्वी राजस्थान से कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन मिला था और राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस की सरकार बनी थीय. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ था.


बता दें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए पूरा फोकस लगा रखा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह प्रदेश, अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया भरतपुर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे चुके हैं.


इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भरतपुर पहुंचे और उन्होंने कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा, "हरियाणा में हिंसा हुई, लेकिन उसके तुरंत बाद ही सरकार बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. है. ऐसा ही बुलडोजर चलाने का काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार करे तो इस तरह की घटनाएं नहीं हो. अगर एक घटना पर तुरंत कार्रवाई होगी तो आगे समाज के दरिंदों की हिम्मत नहीं होगी."


सीएम के हंसते चेहरे को लेकर कही यह बात

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने आगे कहा, "राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. लड़कियों की किडनैपिंग, गैंगरेप, एसिड अटैक जैसी घटनाएं राजस्थान में दिन प्रतिदिन हो रही हैं. उसके बाद भी मुख्यमंत्री हंसता हुआ चेहरा दिखा रहे हैं. अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. यह राजस्थान की जनता की मांग है की, अगर आप गृह मंत्रालय नहीं संभाल पा रहे तो आप क्यों कुर्सी से चिपके हुए हैं."


आखिरी साल में बांट रहे रेवड़ी- अरुण सिंह
अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार का जाना तय है. कांग्रेस की इतनी बुरी हार होगी कि, वह 20 से 25 साल तक सत्ता में आएगी नहीं, सत्ता में आने के सपने भी नहीं देख सकती. साढ़े चार साल खत्म होने के बाद रेवड़ी बांटने का काम किया जाता है. उसमें भी बहुत बड़ा-बड़ा घोटाला, हाल में जानकारी सामने आई है कि कुर्सी की कीमत से कई गुना उसका किराया दिया गया. 



पेपर लीक पर यह बोले अरुण सिंह

वहीं, पेपर लीक मामले में अरुण सिंह ने कहा, ''भरतपुर पेपर लीक का अड्डा है, संरक्षण करने वाले लोग यहां पर बैठे हैं. पेपर लीक में जिसे पकड़ा जाता है, उसे बड़े- बड़े वकील छुड़ाने का काम करते हैं. सलमान खुर्शीद जब पहुंचे तो वह सीएम से बात करके पहुंचे होंगे. युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है. दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाये जब दोषी पकड़ा जाता है तो सलमान खुर्शीद सीएम गहलोत से बात करके दोषियों को बचाने के लिए वकील बनकर खड़े होते हैं.