Curfew in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में कल की हिंसा के बाद अभी भी कर्फ्यू जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उपद्रव कराने वालों में बीजेपी से जुड़े कई लोग नामजद हैं.


इस बीच जोधपुर पुलिस उन लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है, जिन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है. जोधपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है. पुलिस ने हिंसा भड़काने के मामले में 97 लोगों को गिरफ्तार किया है.


दो दिन के लिए बंद रहेंगे स्कूल
जोधपुर के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, ''कर्फ्यू क्षेत्र में दो दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे. कर्फ्यू क्षेत्र में कोई स्कूल है और अगर बोर्ड के एग्जाम है तो वो सेंटर चालू रहेगा. छात्रों को कर्फ्यू में एडमिट कार्ड पास के रूप में काम करेगा. जो अतिआवश्यक सेवाएं हैं वो चालू रहेंगी, वो अपना आई कार्ड दिखाएं.'' इस बीच, जोधपुर के सुनार मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे की कुछ और सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें दंगाई साफ नज़र आ रहे है.


सीएम ने कहा- हमने दंगा फैलने से रोक दिया
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो इस बात पर अपनी पीठ थपथपाई कि हमने दंगा फैलने से रोक दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने दंगा फैलने से रोक दिया. घटना जरूर हुई है लेकिन कोई दंगा नहीं हुआ कोई मौत नहीं हुई. बीजेपी के कई नामजद है दंगे में जो अभी फरार हैं. दंगा करने वालों की संपत्ति कुर्क कर रहे हैं.''


उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़काना उनका काम है. आप कब तक ध्रुवीकरण के नाम पर राजनीति कर सकते हैं? यह देश सभी धर्मों का है, सभी जातियों का है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार को भी यह समझना होगा.’’


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिन में लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए अधिकारियों को ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


जोधपुर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने बताया, ‘‘कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है. हालात पर नजर रखने के लिए आला अफसरों के साथ लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपद्रव की घटनाओं के संबंध में 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के ASI को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, मांगे थे 50 हजार रुपये


Akshaya Tritiya: साल में एक बार अक्षय तृतीया के दिन ही होते हैं ठाकुरजी के ये खास दर्शन, भक्तों को मिलता है सुख-समृद्धि का आशीर्वाद