Bharatpur Rape Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची के साथ रेप कर रहा था, इतने में नाबालिग के परिजन उसे ढूंढते हुए झाड़ियों में पहुंच गए. आरोपी नाबालिग के परिजनों को देखकर वहां से फरार हो गया. मासूम पीड़िता की दादी ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


बच्ची की दादी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि घर के पास उनकी एक गाय बंधी हुई थी. विगत बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे नाबालिग बालिका की दादी बच्ची को साथ लेकर गाय को रोटी डालने के लिए गई थीं. दादी गाय को रोटी पानी खिला रही थीं, उसी समय नाबालिग बच्ची ने अपनी दादी से कहा कि वह घर जा रही है. दादी ने उसे घर जाने को कह दिया. बच्ची अकेले ही वहां से घर के लिए चल दी.


क्या है पूरा मामला? 



दादी घर पहुंची तो पता लगा कि बालिका घर नहीं पहुंची है. लगभग 45 मिनट तक गाय को रोटी खिलाने के बाद नाबालिग की दादी अपने घर पहुंचीं. घर पर बच्ची की मां से बालिका के बारे में पूछा तो, बच्ची की मां ने बताया कि वह घर नहीं आई है और वह तो आपके साथ ही गई थी. तब नाबालिग की मां और दादी उसे ढूंढने के लिए घर से निकले. घर के आसपास काफी पेड़ पौधे हैं. उन्हें लगा बच्ची कहीं पेड़ पौधों की तरफ खेलने के लिए तो नहीं चली गई. नाबालिग की मां और दादी उसे ढूंढने के लिए उधर चली गईं.

 

वहां एक खंडर भी था. दोनों ने अंदर जाकर बच्ची को तलाशा तो, वहां एक व्यक्ति बच्ची के साथ हैवानियत को अंजाम दे रहा था. वह बच्ची की मां और उसकी दादी को देखकर भाग गया. जिसके बाद नाबालिग के परिजन घटना के बाद मथुरा गेट थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने तुरंत बच्ची का मेडिकल करवाया. नाबालिग की दादी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी कैमरे में एक भिक्षा मांगने वाला 22 वर्षीय प्रमोद जाटव, जाता दिखाई दिया है. पुलिस ने भिक्षा मांगने वाले प्रमोद जाटव को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी प्रमोद जाटव, बिहार का रहने वाला बताया गया है. 




 

क्या कहना है पुलिस का 

 

सिटी सीओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि मथुरा गेट थाने में एक बच्ची के साथ रेप की शिकायत दर्ज हुई है, जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान प्रमोद जाटव, उम्र 22 वर्ष है. जो खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है और वह खानाबदोश जीवन व्यतीत करता है. जो सड़क पर या कही भी सो जाता है. वह एक मंदिर के पास था, जहां रास्ते में आ रही बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ रेप किया. आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.