Rajasthan News: राजस्थान सरकार के साल 2021 की विवादास्पद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में तेवर सख्त है. 25 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, फर्जीवाड़े से पास हुए कुल 34 सब इंस्पेक्टर्स सेवा मुक्त किए जा चुके हैं. नौकरी से बाहर होने वालों में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राइका का बेटा देवेश और बेटी शोभा भी शामिल है. रामू राम राइका पर परीक्षा से पूर्व बेटा-बेटी को पेपर देने का आरोप लगा है.
देवेश और शोभा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से सफलता हासिल की थी. भर्ती परीक्षा में फर्जीवाडा पर सरकार सख्त एक्शन ले रही है. आरोपी सब इंस्पेक्टर्स की बर्खास्तगी से सरकार ने साफ कर दिया है कि 2021 की भर्ती परीक्षा को रद्द करने के पक्ष में नहीं है. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले सुनवाई अभी हाईकोर्ट में चल रही है. हाईकोर्ट ने सरकार को दो महीने का समय दिया है. अगली तारीख पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करना होगा. अदालत ने सरकार को भर्ती परीक्षा के संबंध में फैसला लेने की छूट दी हुई है. हालांकि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति पर रोक रहेगी.
25 और सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
सरकार अदालत में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने से पहले बर्खास्तगी की कार्रवाई कर रही है. साफ है कि सरकार अदालत में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर पक्ष रखेगी. बता दें कि मंत्रिमंडल की उपसमिति ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की थी. जांच में दो सौ से ज्यादा परीक्षार्थियों के फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ था. सरकार अभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को बाहर का रास्ता दिखा रही है. भजनलाल शर्मा सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर चुके हैं.
न्यायिक हिरासत में हैं आरोपी
नौकरी से बाहर किए 25 सब इंस्पेक्टर्स में पांच जयपुर रेंज के हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है. रामू राम राइका के बेटे और बेटी भी जयपुर रेंज में थे. बीकानेर और उदयपुर रेंज के आईजी ने भी पांच- पांच ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बाहर का रास्ता दिखाया है. जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने पांच, जोधपुर रेंज के आईजी ने चार, अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया है. बर्खास्त किए गए अधिकतर सब इंस्पेक्टर अभी न्यायिक हिरासत में हैं.