Rajasthan Latest News: राजस्थान के विजयनगर के चर्चित रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर शनिवार को अजमेर बंद रहा. सौ से ज़्यादा हिंदूवादी संगठन इस बंद को अपना समर्थन दे रहे हैं. बंद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन कई दिन से अलर्ट मोड पर है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी बुला ली गई थी.

सुबह 11 बजे हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों में बाजारों में घूम घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने के लिए अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील शुरू कर दी. दुपहिया वाहनों पर सवार हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कई जगह हाथों में लाठी डंडे लेकर घूमते दिखे. बाजारों में ज्यादातर दुकानें बंद रही लेकिन दरगाह बाज़ार में बंद करवा रहे लोगों की वहां के दुकानदारों से झड़प भी हुई. यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करने से इनकार किया था. हिंदूवादी संगठनों के लोग जब बाजार बंद कराने निकले तो उन्होंने कई जगह टेम्पो, ई-रिक्शा के पहियों की हवा निकाली.

लोग दुकान बंद करने को नहीं थे तैयार

सवारियों को गाड़ियों से उतरवाया गया इसके चलते कई जगह उनकी वाहन चालकों से  तू-तू, मैं-मैं हो गई.बाजारों को बंद करवाने के बाद तमाम कार्यकर्ता एक रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. तमाम कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ गए और नारेबाजी की. इमरजेंसी सेवाओं पर बंद का असर नहीं है.

स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, हॉस्पिटल जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से दूर रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी और कैफे संचालक सांवर मल से भी पूछताछ कर रही है. पूर्व पार्षद को दो मार्च को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील करेगी. पुलिस ने जेल में बंद सोहेल मंसूरी, लुकमान, आशिक और करीम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अब रिमांड पर चल रहे आरोपियों और इनके बयानों को आपस में क्रॉस चेक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'हमें इनके दिमाग में डर बैठाना होगा, ताकि...', पाली में लव जिहाद को लेकर भड़के BJP विधायक टी राजा